
तेलांगना. हैदराबाद में हुए वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप की घटना में नया खुलासा हुआ है। दुष्कर्म और हत्या में शामिल सभी आरोपियों में से दो बाद में घटना स्थल पर गए थे। रात को करीब ढाई बजे दो आरोपी ये देखने गए थे कि लड़की की लाश पूरी तरह जली या नहीं जली कहीं सबूत न छूट जाए।
लेडी डॉक्टर को किडनैप, बलात्कार और हत्या के चारों आरोपियों मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और चिंताकुंटा चेन्नेकशवुलु उर्फ चेन्ना को पकड़ा जा चुका है। अब मामले की आगे की जांच हो रही है। इसमें पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह, घटनास्थल पर रात को दोबारा गए थे।
कोई सबूत नहीं छोड़ना चाहते थे आरोपी
पुलिस कमिश्नर वी. सी सज्जनर ने बताया कि, चारों आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और सबूत मिटाने के लिए तेल डाकर उसको जिंदा जला दिया। इसके बाद वे लोग ट्रक और पीड़ित की स्कूटर पर सवार हो वापस लौट गए। इसमें आरिफ और चेन्ना दोनों घर लौट गए लेकिन बाद बाद में शिवा और नवीन दोबारा उस जगह ये देखने गए कि उसकी लाश ठीक से जल गई है या नहीं कहीं कोई सबूत बाकी न रह जाए। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने कांड का कोई सबूत नहीं छोड़ना चाहते थे।
दर्दनाक घटना को अंजाम देकर निकल गए काम पे
घटना की अगली सुबह चारों आरोपी अपने-अपने काम पर लौट गए। आरिफ ट्रक में सामान भरने के काम पर चला गया तो शिवा और नवीन अपने घर चले गए। पुलिस ने बताया कि, इस घटना को पूरी साजिश के तहत अंजाम दिया गया थ। लेडी डॉक्टर की स्कूटी भी साजिश के तहत पंक्चर की गई थी। उसे मदद की पेशकश करने से लेकर जिंदा जलाने तक सब एक पूरी योजना के साथ किया गया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की कार्रवाई जारी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.