हिंदुओं और उनकी आस्था पर हमले मंजूर नहीं, इन्हें मजबूत बनाने गुजरात के जूनागढ़ में कल से विहिप की बैठक

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के  केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने बताया कि इसमें देश में बिगड़ते पर्यावरण के संरक्षण, मंदिरों की सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति, धर्मांतरण के विरुद्ध कड़े कानून और समाज में हो रहे संस्कारों के अवमूल्यन को रोकने पर चिंतन मनन होगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2021 9:10 AM IST

जूनागढ़। दुनियाभर में हिंदुओं और हिंदू आस्था केंद्रों पर हमले को लकेर विहिप (VHP) गंभीर है। इन्हें रोकने और हिंदुओं को सबल, स्वावलंबी और धर्मनिष्ठ बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद रणनीति बनाने जा रहा है। इसके लिए कल 24 दिसंबर से बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज एंड गवर्नमेंट काउंसिल की 3 दिसवीय बैठक जूनागढ़ में होगी।  होगी। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने बताया कि इसमें देश में बिगड़ते पर्यावरण के संरक्षण, मंदिरों की सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति, धर्मांतरण के विरुद्ध कड़े कानून और समाज में हो रहे संस्कारों के अवमूल्यन को रोकने पर चिंतन मनन होगा। 2024 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना को 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसके लिए बैठक में संगठन के कार्यविस्तार की योजना पर भी विचार मंथन होगा। 

समाज के सामने आ रही चुनौतियां पर होगा मंथन
जूनागढ़ के उतारा विभाग जवाहर रोड स्थित श्री स्वामीनारायण स्वर्ण मंदिर के भव्य प्रांगण में होने वाली इस बैठक में विहिप अध्यक्ष डॉ. आर एन सिंह, कारयाध्यक्ष सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार समेत देश भर के प्रांतीय, क्षेत्रीय व केंद्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे। भारत के बाहर से भी अनेक देशों में चल रहे संगठन के कार्यों की जानकारी लेकर वहां के पदाधिकारी भी जूनागढ़ पहुंचेंगे। परांडे ने बताया कि बैठक में प्रतिनिध अलग-अलग क्षेत्रों में चल रही संगठन की गतिविधियों, समाज के सामने आ रही चुनौतियों और उनके समाधान के विचारों पर मंथन करेंगे। इसमें पाकिस्तान व बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, सिख समुदाय पर हो रहे हमलों के विषय में भी चर्चा होगी। 

लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग पर जोर 
विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने सांसद संपर्क अभियान (Sansad Sampark Abhiyan) में लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ कानून बनाने पर जोर दिया है। विहिप (VHP) यह भी मांग कर रहा है कि आदिवासी समाज का व्यक्ति अगर धर्मांतरण करता है तो सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं का लाभ बंद किया जाए। अपने उद्देश्यों को बताने के लिए इस साल अभी तक विहिप की टीम 327 सांसदों से मुलाकात कर चुकी है। अन्य सांसदों से बजट सत्र में मुलाकात करने की योजना है। 
 

Latest Videos

यह भी पढ़ें
बेअदबी, लिंचिंग और फिर कोर्ट में ब्लास्ट, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हो रहीं ये घटनाएं कहीं साजिश तो नहीं..
लुधियाना के कोर्ट परिसर में जबरदस्त धमाके में 2 की मौत, जांच के लिए पहुंच रही एनआईए, एनएसजी

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल