उपराष्ट्रपति की सर्वदलीय मीटिंग में शामिल हुए कई पार्टियों के नेता, विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई योजना

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 19 जुलाई को संसद के मानसून सत्र से पहले बैठक बुलाई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2021 1:11 PM IST

नई दिल्ली. मानसून सत्र के दौरान सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक शनिवार बुलाई। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 19 जुलाई को संसद के मानसून सत्र से पहले बैठक बुलाई थी। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सभी पार्टी के नेता शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें- शाह ने कहा- 2022 तक पूरे बॉर्डर में होगी घेराबंदी, 6 देशों से सटी है 15 हजार किमी की सीमा
 

सरकार सत्र के दौरान अपने कई विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने की इच्छुक है। विपक्ष ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि और COVID-19 के प्रबंधन से संबंधित मुद्दों सहित सरकार को घेरने की योजना बनाई है। 
 

Share this article
click me!