
Vice President Election 2025: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली पड़ा है। तब से लोग नए उपराष्ट्रपति का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। यह चुनाव 9 सितंबर को होगा और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त तय की गई है। इस चुनाव में राज्यसभा के 233 सांसद, 12 नामित सांसद और लोकसभा के 543 सांसद वोट डालेंगे।
चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्यूल के मुताबिक, 7 अगस्त को चुनाव आयोग इस चुनाव से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करेगा। उम्मीदवार 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 22 अगस्त को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, यानी यह देखा जाएगा कि सभी दस्तावेज सही हैं या नहीं। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने स्वास्थ्य कारणों की वजह से लिया है।
यह भी पढ़ें: सफेद लिफाफा, सिग्नेचर और जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा: क्या पीएम मोदी को लेकर सवाल पूछना पड़ गया उपराष्ट्रपति को भारी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.