पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व स्थित थेप्पाकडू एलीफेंट कैंप पहुंचे। उन्होंने ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्म एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम से मुलाकात की और फिल्म के क्रू से बातचीत की।
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांदीपुर और मधुमलाई टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी किया। इसके बाद वह तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व स्थित थेप्पाकडू एलीफेंट कैंप पहुंचे। उन्होंने ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्म एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम से मुलाकात की और फिल्म के क्रू से बातचीत की। पीएम ने हाथियों को गन्ना खिलाया और सूंड थपथपाकर प्यार जताया। वह हाथियों के बच्चों के पास पहुंचे और उनका सिर सहलाया। पीएम ने हाथियों की देखभाल करने वाले महावतों से बात की।