26 जनवरी को लाल किला पर बेकाबू हो गए थे प्रदर्शनकारी, वीडियो से हुआ नया खुलासा

Published : Feb 06, 2021, 07:36 PM IST
26 जनवरी को लाल किला पर बेकाबू हो गए थे प्रदर्शनकारी, वीडियो से हुआ नया खुलासा

सार

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में किसानों ने जो ट्रैक्टर रैली की और उस दौरान उपद्रव हुआ, उसका खुलासा एक नए वीडियो में हुआ है।

नेशनल डेस्क। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में किसानों ने जो ट्रैक्टर रैली की और उस दौरान उपद्रव हुआ, उसका खुलासा एक नए वीडियो में हुआ है। इस वीडियो में लाल किले पर झंडा फहराने की पूरी साजिश सामने आ रही है। यह जो नया वीडियो सामने आया है, उससे जाहिर होता है कि इस ट्रैक्टर परेड के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने की साजिश रची गई थी। इस वीडियो से अब पूरी साजिश का खुलासा हो सकता है कि यह साजिश कैसे रची गई और किन लोगों की इसमें भूमिका थी। 

क्या कह रहा है एक शख्स
इस वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तिरंगा उतार दो। वह यह भी कह रहा है कि गेट नहीं खोला तो गेट को तोड़ दिया जाएगा। इसके बावजूद वहां पर तैनात जवान गेट खोलने से इनकार कर देता है। इस शख्स का नाम इकबाल सिंह बताया जा रहा है, जो गेट को तोड़ने की बात कह रहा है। इसके बाद उपद्रव शुरू हो जाता है और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी धावा बोल देते हैं।

लापता है इकबाल सिंह
फिलहाल, इकबाल सिंह नाम के शख्स का कोई पता नहीं चल पा रहा है। वीडियो में उसे तलवार लिए देखा जा सकता है। वह सबसे आगे बढ़ कर प्रदर्शनकारियों को भड़का रहा है। इसके अलावा, वह प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर उन्हें आगे बढ़ लाल किला में घुसने के लिए कहता नजर आ रहा है।

दिल्ली पुलिस ने की इनाम की घोषणा
वीडियो से जाहिर है कि लाल किले में हुए उपद्रव और वहां निशान साहिब का झंडा फहरवाने में में इकबाल सिंह की मुख्य भूमिका रही है। अभी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। दिल्ली पुलिस ने इकबाल सिंह का पता बताने के लिए 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

तृणमूल के 'महा जंगलराज' को खत्म करना जरूरी, सिंगुर में पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला
रेलवे का बड़ा दांव! अमृत भारत की 9 नई ट्रेनें-अब किन शहरों की दूरी होगी आधी? जानिए रूट और डिटेल्स