कांग्रेस का दावा, 2019 विधानसभा चुनाव में 'पूंजीपतियों की सरकार' को सबक सिखाएगी जनता'

Published : Sep 21, 2019, 06:38 PM IST
कांग्रेस का दावा, 2019 विधानसभा चुनाव में 'पूंजीपतियों की सरकार' को सबक सिखाएगी जनता'

सार

चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोनों राज्यों में मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।

नई दिल्ली. महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि इन दोनों राज्यों में उसकी जीत होगी क्योंकि जनता 'पूंजीपतियों की सरकार' के दांत खट्टे करने का संकल्प ले चुकी है। उसने यह भी कहा कि इन चुनावों में वह जनता से जुड़े सभी मुद्दे पूरी ताकत के साथ उठाएगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि 'मंदी और तालाबंदी' भाजपा सरकार का सार बन गया है।

हमें विश्वास है कि कांग्रेस विजयी होगी: सुरजेवाला

 रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'दोनों राज्यों में चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि कांग्रेस विजयी होगी।' सुरजेवाला ने दावा किया, 'भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की है, पूंजीपतियों द्वारा बनी और पूंजीपतियों द्वारा चलाई जा रही है। जनता ऐसी सरकार के दांत खट्टे करने का संकल्प ले चुकी है।" पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस किसानों की परेशानी, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और जनता से जुड़े अन्य मुद्दे उठाएगी।

हम तन मन और पूरी ताकत से तैयार हैं: पवन खेड़ा 

पवन खेड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, " चुनाव तिथियों की घोषणा हुई है। हम इसका स्वागत करते हैं। हम तन मन और पूरी ताकत से तैयार हैं। हम जनता के मुद्दे पूरे जोश से उठाएंगे जैसे कि पहले भी उठाते आएं हैं।" खेड़ा ने कहा, ' हम किसानों के मुद्दे उठाएंगे। पिछले तीन महीनों में 15 लाख नौकरियां जाने का भी मुद्दा उठाएंगे। स्टॉक मॉर्केट में लाखों करोड़ रुपये डूबने का मुद्दा भी जनता के बीच ले जाएंगे।" उन्होंने कहा, "झारखंड की जनता भी चुनाव का इंताजर कर रही थी। जो राज्यों में एक साथ चुनाव करा नहीं पाते वो एक राष्ट्र, एक चुनाव की बात कर रहे हैं।' खेड़ा ने कहा, ' महाराष्ट्र में किसान परेशान हैं। आत्महत्या का दौर विकराल स्थिति में है। वो सरकार बदलने का इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है वहां भी लोग भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में हैं।' 

चुनाव आयोग की पीसी में हुआ चुनाव की तारीख का ऐलान

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोनों राज्यों में मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म होगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली