Vijay Diwas: 13 वें दिन 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने टेक दिए घुटने, भारत ने ऐसे चटाई थी धूल

Vijay Diwas: 16 दिसंबर का दिन सिर्फ पाकिस्तान की शर्मनाक हार की कहानी ही नहीं कहता है, बल्कि इस दिन दुनिया के नक्शे पर एक नया देश बांग्लादेश का भी जन्म होता है।
 

नई दिल्ली. 1971 में पाकिस्तान (Pakistan 1971) पर भारत की जीत (India Victory) को याद करने के लिए हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है। इस दिन पूर्वी पाकिस्तान की मुक्ति और बांग्लादेश (Bangladesh) का निर्माण किया गया। 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के प्रमुख जनरल नियाजी (General Niazi) ने अपने 93000 सैनिकों के साथ भारतीय सेना (Indian Army) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। विजय दिवस को बांग्लादेश में बिजॉय डिबोस या बांग्लादेश मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये पाकिस्तान से बांग्लादेश की आधिकारिक स्वतंत्रता का प्रतीक है।

पाकिस्तान के 8000 सैनिक मारे गए थे
पूर्वी पाकिस्तान ने 26 मार्च 1971 को आधिकारिक तौर पर अलगाव की घोषणा की। तब भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पूर्वी पाकिस्तान के इस स्वतंत्रता संग्राम का समर्थन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बंगालियों, मुख्य रूप से हिंदुओं के खिलाफ नरसंहार किया। इससे लगभग 10 मिलियन लोग भारत में आने के लिए मजबूर हो  गए। भारत ने बंगाल से आए शरणार्थियों के लिए भी अपनी सीमाएं खोल दी थीं।

Latest Videos

4-5 दिसंबर की रात को भारतीय नौसेना ने ट्राइडेंट कोडनेम के साथ कराची बंदरगाह पर हमला किया। पाकिस्तान ने पश्चिमी मोर्चे पर अपने सैनिकों को तैनात किया था। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई हजार किलोमीटर के पाकिस्तानी क्षेत्र को सफलतापूर्वक अपने कब्जे में ले लिया। पाकिस्तान के 8000 सैनिक मारे गए और 25000 घायल हुए। जबकि भारत ने 3000 सैनिक गंवाए और 12000 घायल हुए।

93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने किया आत्मसर्पण 
पूर्वी पाकिस्तान में मुक्ति वाहिनी गुरिल्ला ने युद्ध लड़ा। भारतीय सेना ने उन्हें हथियार और ट्रेनिंग दी। जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी के नेतृत्व में लगभग 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने हार मानते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। 1972 के शिमला समझौते के तहत उन्हें वापस कर दिया गया था। पाकिस्तान की लगभग एक तिहाई सेना पर भारतीय सेना ने कब्जा कर लिया था। यह युद्ध 13 दिन तक चला था। 

ये भी पढ़ें -
Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu बनी मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश आया ताज

Miss Universe 2021: हरनाज संधू के पास हैं ये डिग्रियां, जानें कैसे चुनी जाती हैं मिस यूनिवर्स

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh