राहुल ने गुजरात के व्यापारियों को लेकर कही ये बात, विजय रूपाणी बोले- यह गुजरातियों के प्रति आपकी नफरत

Published : Feb 14, 2021, 07:08 PM IST
राहुल ने गुजरात के व्यापारियों को लेकर कही ये बात, विजय रूपाणी बोले- यह गुजरातियों के प्रति आपकी नफरत

सार

असम में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम में चाय मजदूरों को लुभाने की कोशिश की। राहुल गांधी ने इस दौरान गुजरात का भी जिक्र किया। हालांकि, यह बात गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पसंद नहीं आई।

अहमदाबाद. असम में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम में चाय मजदूरों को लुभाने की कोशिश की। राहुल गांधी ने इस दौरान गुजरात का भी जिक्र किया। हालांकि, यह बात गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा, राहुल का ये बयान गुजरातियों के प्रति उनकी और कांग्रेस पार्टी की नफरत को बताता है। 

दरअसल, राहुल गांधी ने कहा, असम में मजदूरों को रोजाना 167 रुपए मिलते हैं। जबकि मोदी सरकार में गुजरात के व्यापारियों को चाय का बगान ही मिल जाता है। राहुल ने कहा, हम वादा करते हैं, कि हमारी सरकार आई तो चाय मजदूरों को 365 रुपए देंगे।  उन्होंने कहा, आखिर ये पैसा आएगा कहां से? इसके बाद उन्होंने कहा, वे असम के चाय मजदूरों को गुजरात के व्यापारियों का पैसा देंगे। 

 


विजय रूपाणी ने साधा निशाना
वहीं, राहुल गांधी के इस बयान को गुजरात के सीएम रूपाणी ने गुजरात का अपमान करार दिया। उन्होंने कहा, राहुल के शब्द उनकी और कांग्रेस पार्टी की गुजरात के प्रति नफरत को बताता है। गुजरात इस तरह की घृणा बर्दाश्त नहीं करेगा। हर गुजराती कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देगा। 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला