
गांधीनगर. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य में नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। रुपाणी ने चुनाव से एक साल पहले अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्य का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भाजपा ने गांधीनगर में रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग से पहले गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। सभी पार्टी विधायकों को गांधीनगर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
नए CM की रेस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल के नाम शामिल हैं। विजय रूपाणी के दोपहर को मनसुख मांडविया और नितिन पटेल गांधीनगर में BJP कार्यालय पहुंचे।
इसे भी पढ़ें- सीनियर बीजेपी लीडर ने कहा- रुपाणी का इस्तीफा कोई आश्चर्यजनक नहीं, पार्टी कार्यालय पहुंचे मनसुख मांडविया
गुजरात भाजपा नेता यमल व्यास ने कहा- हमें विश्वास है कि कल या परसों में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। दिल्ली में केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी। नए निरीक्षकों के नाम दिल्ली से तय होंगे। यहां के अगले मुख्यमंत्री का चुनाव यहां के विधायक करेंगे।
रुपाणी ने कहा था दायित्व बदलते रहते हैं
इस्तीफा देने के बाद रुपाणी ने कहा- पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं। मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, जो मैंने पूरी की है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब बीजेपी ने चुनावी राज्य में अपनी सीएम बदला हो। बीते तीन महीने में भाजपा ने 4 मुख्यमंत्री बदल दिए हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.