विदेशी मेहमान के स्वागत में कर्मचारियों का ऑफिस में डांस वायरल, वीडियो देख आगबबूला लोग हुए

Published : Jul 23, 2025, 08:49 AM IST
रेडिट पोस्ट हुआ वायरल

सार

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कर्मचारी ऑफिस में एक विदेशी मेहमान के स्वागत में डांस और परफॉर्मेंस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है।

Viral Video: क्या आपको स्कूल फंक्शन याद है जब किसी खास गेस्ट के लिए वेलकम डांस और सिंगिंग परफॉर्मेंस होती थी? बिना ऐसे एंटरटेनमेंट के तो कोई भी इवेंट पूरा नहीं लगता था। स्कूल के बाद कई लोग इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना बंद कर देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने ये साबित कर दिया कि कुछ लोग अब भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं वो भी ऑफिस लेवल पर।

फॉरेन विजिटर के लिए डांस करते हुए नजर आए कर्मचारी

वायरल वीडियो में कुछ ऑफिस कर्मचारी एक फॉरेन विजिटर के लिए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में सीटियां और तालियां सुनाई दे रही हैं। विदेशी मेहमान भी परफॉर्मेंस में काफी दिलचस्पी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कर्मचारी के साथ वह भी डांस स्टेप करते हुए भी नजर आए।

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों को ये पसंद नहीं आया। बहुत से यूजर्स ने इसे देखकर शर्मिंदगी महसूस की और कहा, “ये देखने के बाद उन्हें शर्म आ रही है"। एक और यूजर ने बताया, "ऐसा ही कुछ कल मेरे ऑफिस में हुआ। हमारी कंपनी के सेल्स वाइस प्रेसिडेंट को भी डांस करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने पिछले साल शर्त लगाई थी कि अगर टीम टारगेट पूरा कर लेगी तो वह डांस करेंगे।"

 

“इन कर्मचारियों को ज्यादा महत्व दिया जाता है”

इस वीडियो पर कई लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि उनके ऑफिस में भी ऐसे ही डांस या परफॉर्मेंस करवाए जाते हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि उनके दफ्तर में उन कर्मचारियों को ज्यादा महत्व दिया जाता है जो ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं, भले ही उनका काम उतना अच्छा न हो।

रेडिट पर शेयर किया गया वीडियो

यह वीडियो रेडिट पर ‘r/IndianWorkplace’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। इस पोस्ट को अब तक करीब हजार लोगों से ज्यादा लोगों ने देखा है। एशियानेट इस पोस्ट की सही जानकारी और सच्चाई की पुष्टि नहीं कर पाया है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा