
Viral Video: क्या आपको स्कूल फंक्शन याद है जब किसी खास गेस्ट के लिए वेलकम डांस और सिंगिंग परफॉर्मेंस होती थी? बिना ऐसे एंटरटेनमेंट के तो कोई भी इवेंट पूरा नहीं लगता था। स्कूल के बाद कई लोग इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना बंद कर देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने ये साबित कर दिया कि कुछ लोग अब भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं वो भी ऑफिस लेवल पर।
वायरल वीडियो में कुछ ऑफिस कर्मचारी एक फॉरेन विजिटर के लिए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में सीटियां और तालियां सुनाई दे रही हैं। विदेशी मेहमान भी परफॉर्मेंस में काफी दिलचस्पी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कर्मचारी के साथ वह भी डांस स्टेप करते हुए भी नजर आए।
सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों को ये पसंद नहीं आया। बहुत से यूजर्स ने इसे देखकर शर्मिंदगी महसूस की और कहा, “ये देखने के बाद उन्हें शर्म आ रही है"। एक और यूजर ने बताया, "ऐसा ही कुछ कल मेरे ऑफिस में हुआ। हमारी कंपनी के सेल्स वाइस प्रेसिडेंट को भी डांस करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने पिछले साल शर्त लगाई थी कि अगर टीम टारगेट पूरा कर लेगी तो वह डांस करेंगे।"
इस वीडियो पर कई लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि उनके ऑफिस में भी ऐसे ही डांस या परफॉर्मेंस करवाए जाते हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि उनके दफ्तर में उन कर्मचारियों को ज्यादा महत्व दिया जाता है जो ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं, भले ही उनका काम उतना अच्छा न हो।
यह वीडियो रेडिट पर ‘r/IndianWorkplace’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। इस पोस्ट को अब तक करीब हजार लोगों से ज्यादा लोगों ने देखा है। एशियानेट इस पोस्ट की सही जानकारी और सच्चाई की पुष्टि नहीं कर पाया है।