जब इंजीनियर को गले लगाकर बोले रेलमंत्री-कॉलेज में कोई सीनियर को सर नहीं बोलता; तुम मुझे बॉस बोलोगे

Published : Jul 10, 2021, 01:56 PM ISTUpdated : Jul 10, 2021, 01:57 PM IST
जब इंजीनियर को गले लगाकर बोले रेलमंत्री-कॉलेज में कोई सीनियर को सर नहीं बोलता; तुम मुझे बॉस बोलोगे

सार

मोदी मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों की कार्यशैली और व्यावहारिता लोगों को काफी पसंद आ रही है। ऐसा ही एक वीडियो नए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक इंजीनियर को गले लगाते देखे गए। यह इंजीनियर उन्हीं के कॉलेज का जूनियर निकला।  

नई दिल्ली. ऊंचे पद पर बैठकर भी जो अपनों को नहीं भूलता; वो लोगों के दिलों में जगह बना लेता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया मोदी की टीम में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने। मोदी मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों की कार्यशैली और व्यावहारिता लोगों को काफी पसंद आ रही है। ऐसा ही एक वीडियो नए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक इंजीनियर को गले लगाते देखे गए। यह इंजीनियर उन्हीं के कॉलेज का जूनियर निकला।

जूनियर को गले लगाया
मंत्रालय में पदभार ग्रहण करके बाद रेलमंत्री अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात कर रहे थे। इसी बीच एक इंजीनियर ने उन्हें बताया कि वो उसी कॉलेज से पढ़ा है, जहां से मंत्रीजी पढ़े हैं। यह जानकर रेलमंत्री ने उसे बुलाया और गले लगा लिया। साथ ही कहा कि कॉलेज के जूनियर अपने सीनियर को सर नहीं कहते, इसलिए वो उन्हें बॉस बोले। बता दें कि 51 वर्षीय अश्विनी वैष्णव 1994 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के जोधपुर मुगनीराम बांगुरी मेमोरियल इंजीनियर कॉलेज(MBM) से पढ़ाई की है। 

pic.twitter.com/Ty2IMqa1mQ

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन