रिकॉर्डों के विराट; अब इस मामले में कोहली ने धोनी को छोड़ा पीछे, सबसे सफल कप्तान बने

यहां के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश कों पारी और 130 रनों से हरा दिया। इस मैच में भले ही विराट कोहली अपना खाता ना खोल सकें हो लेकिन उनके नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है।

इंदौर. यहां के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश कों पारी और 130 रनों से हरा दिया। इस मैच में भले ही विराट कोहली अपना खाता ना खोल सकें हो लेकिन उनके नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। दरअसल, विराट कोहली पारी से जीतने के मामले में सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ पारी से जीतने के साथ ही कोहली ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली की कप्तानी में भारत ने 10 मैच पारी से जीते हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था। उनकी कप्तानी में भारत ने 9 मैच पारी से जीते थे।

Latest Videos

कप्तान          कितने मैच पारी से जीते
विराट कोहली10
एमएस धोनी9
मो. अजरुद्दीन8
सौरव गांगुली7


लगातार तीन मैच पारी और 100 से ज्यादा रन से जीते
भारत ने तीसरी बार तीन मैच पारी और 100 से ज्यादा रन से जीते। इससे पहले भारत ने रांची में द अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराया था। इसी सीरीज में भारत ने पुणे में द अफ्रीका को पारी और 137 रन से मात दी थी।  

 सीरीज में भारत ने 1-0 से बनाई बढ़त
इस जीत के साथ ही भारत ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश पर हावी दिखे। बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी 493 रन पर घोषित की। इस आधार पर भारत को पहली पारी में 343 रन की बढ़त मिली। जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी 213 रन पर सिमट गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस