विश्व हिंदू परिषद ने शीर्ष अदालत के फैसले का किया स्वागत, सरकार से जल्दी ही कदम उठाने का आग्रह

Published : Nov 09, 2019, 04:06 PM ISTUpdated : Nov 09, 2019, 05:18 PM IST
विश्व हिंदू परिषद ने शीर्ष अदालत के फैसले का किया स्वागत, सरकार से जल्दी ही कदम उठाने का आग्रह

सार

विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को अयोध्या भूमि विवाद में उच्चतम न्यायालय के फैसले को ‘भव्य’ राम मंदिर के निर्माण की दिशा में निर्णायक कदम बताया और केंद्र सरकार से शीर्ष अदालत द्वारा जारी निर्देशों पर त्वरित कदम उठाने का आग्रह किया।

नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को अयोध्या भूमि विवाद में उच्चतम न्यायालय के फैसले को ‘भव्य’ राम मंदिर के निर्माण की दिशा में निर्णायक कदम बताया और केंद्र सरकार से शीर्ष अदालत द्वारा जारी निर्देशों पर त्वरित कदम उठाने का आग्रह किया।

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उच्चतम न्यायालय का आदेश ‘‘अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की दिशा में निर्णायक कदम’’ है।

उन्होंने कहा कि विहिप केंद्र सरकार से उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर त्वरित कदम उठाने की अपेक्षा रखती है जिसमें मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन शामिल है।

कुमार ने दावा किया कि राम मंदिर के लिए 60 प्रतिशत खंभे और बीम तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरी दुनिया में हिंदुओं के लिए खुशी का दिन है।’’
 

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है, एसियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान