कारोबार के लिए लेना चाहते हैं लोन तो काम की है ये खबर, सरकार ने बढ़ाई इस योजना की समय सीमा

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने MSME में आसान शर्त पर कर्ज उपलब्ध कराने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत लोन का ऐलान किया था। इसके लिए सरकार ने 3 लाख करोड़ रूपए का लोन देने का लक्ष्य रखा था। अब सरकार ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम की समय सीमा को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया है

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2020 4:34 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने MSME में आसान शर्त पर कर्ज उपलब्ध कराने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत लोन का ऐलान किया था। इसके लिए सरकार ने 3 लाख करोड़ रूपए का लोन देने का लक्ष्य रखा था। अब सरकार ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम की समय सीमा को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया है। इसकी वजह यह है कि यह स्कीम अब तक तीन लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य को पूरा करने में विफल रही है।

कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते पैदा हुई दिक्कतों को कम करने और MSME सहित विभिन्न सेक्टर्स को कर्ज उपलब्ध कराने के लिए इस स्कीम की शुरुआत हुई थी। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस स्कीम की समयसीमा को 30 नवंबर या तीन लाख करोड़ रुपये के लोन स्वीकृत होने तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

Latest Videos

त्यौहारी सीजन में बढ़ी मांगों को देखते हुए लिया गया फैसला 
इकोनॉमिक के विभिन्न सेक्टर्स को खोलने और मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद के बीच यह कदम उठाया गया है। एक बयान में कहा गया है कि समयसीमा बढ़ाए जाने से ऐसे बॉरोअर्स को और मौका मिलेगा, जिन्होंने इस स्कीम के तहत क्रेडिट प्राप्त करने के लिए अब तक इस स्कीम का लाभ नहीं उठाया है।

1.48 लाख करोड़ की राशि हुई है वितरित 
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 60.67 लाख बॉरोअर्स के लिए 2.03 लाख करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति दी गई है। वहीं 1.48 लाख करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। इस योजना के तहत MSME, बिजनेस एंटरप्राइजेज, कारोबार के लक्ष्य के साथ व्यक्तिगत लोन लेने वालों और मुद्रा लोन लेने वालों को 29 फरवरी, 2020 तक की क्रेडिट आउटस्टैंडिंग की 20 फीसद तक की राशि लोन के रूप में मिल सकती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah