वायनाड में भूस्खलन: मृतकों की संख्या पहुंची 70, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

केरल के वायनाड में लैंड्सलाइड होने से बड़ा हादसा हो गया। भूस्खलन से वायनाड में 70 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही 100 से अधिक घायल हैं। पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है।  

नेशनल न्यूज। केरल के वायनाड में बड़ा हादसा हो गया। भूस्खलन से वायनाड में 70 लोगों की जान चली गई। वहीं हादसे में करीब 100 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है। घटना के बाद से मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। स्थानीय लोग और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

मंगलवार भोर में भारी बारिश से भूस्खलन
केरल में लगातार बारिश से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था। मंगलवार को भोर में ही तेज बारिश के कारण अचानक भूस्खलन हो गया जिससे बड़ी तबाही मच गई। बड़ी संख्या में पूरा इलाका बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आ गया। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में दमकल और एनडीआरएफ की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। एक और एनडीआरएफ रेस्क्यू टीम वायनाड भेजी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक कंट्रोल रूम भी खोल रखा है। मेडिकल टीम ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 भी जारी किए हैं।

Latest Videos

पढ़ें Jharkhand Rail Accident: हावड़ा मुंबई मेल पटरी से उतरी, 2 की मौत...150 घायल

हादसे में 400 परिवार बिखर गए
हादसे में करीब 400 परिवार बिखर गए हैं। घायलों को अस्पताल और अन्य पीड़ितों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है। वायनाड के मेप्पाड़ी के पास पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश होने से खतरा मंडरा रहा था। बारिश को लेकर अलर्ट भी किया गया था। हादसे में अभी भी मलबे में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

एनडीआरएफ जुटी रेस्क्यू में, सेना के दो हेलीकॉप्टर भी लगे
एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम लगातार लोगों को मलबे से निकालकर अस्पतालों और सुरक्षित स्थान पर ले जाने में जुटी है। वहीं एयरफोर्स के भी दो हेलीकॉप्टर घटना स्थल पर भेजे गए हैं जिससे गंभीर घायलों को आसपास के अस्पतालों में तुरंत भेजा जा सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से केरल के वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पतालों में मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया है। सभी डॉक्टरों और स्टाफ को भी इमरजेंसी नोटिस पर बुलाकर तैनाती दी गई है।

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन की घटना पर दुख जताया है। पीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है और ईश्वर से परिवार वालों को ये दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। पीएम मोदी ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने घटना के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलो को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी