30 जून तक केरल में दस्तक देगा मानसून, दिल्ली में 3-4 दिन तक बारिश का मौसम; जानिए देश के 10 गर्म शहर

देश के राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात में आग उगलने वाली गर्मी पड़ रही है। कई हिस्सों में तापमान 48-50 डिग्री तक पहुंच गया है। लेकिन राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां 28 मई से ही मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। कुछ इलाकों में बादल भी छाए हुए हैं।

नई दिल्ली. देश के राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात में आग उगलने वाली गर्मी पड़ रही है। कई हिस्सों में तापमान 48-50 डिग्री तक पहुंच गया है। लेकिन राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां 28 मई से ही मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। कुछ इलाकों में बादल भी छाए हुए हैं। मौसम में बदलाव के चलते बारिश में भी गिरावट आई है। मौसम एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अगले चार पांच दिन तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश भी आ सकती है। इससे गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। 

 29 से लेकर 31 मई के बीच दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल सहित आसपास के शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।  बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बौछारें गिर सकती हैं। इसके अलावा कुछ इलाकों में  बादलों की गर्जना भी हो सकती है।

Latest Videos

देश में ये शहर रहे सबसे गर्म


जल्द केरल में दस्तक देगा मानसून
एजेंसी ने उम्मीद जताई है कि दक्षिण पश्चिम मानसून 30 मई को केरल में दस्तक दे सकता है। यह केरल के काफी करीब पहुंच चुका है। पहले स्काइमेट ने 28 मई को मानसून पहुंचने की उम्मीद जताई थी। लेकिन 2 दिन का मार्जिन भी बताया था। 

समय से पहले आ रहा मानसून
एजेंसी के मुताबिक, अगले 24 घंटे में चक्रवाती हवाएं और तेज होंगी। इससे सिस्टम निम्न दबाव में बदल जाएगा। 30 मई से केरल में भारी बारिश होने की संभावना है। मॉनसून का पहले मूसलाधार स्पेल 72 घंटों तक जारी रह सकता है। इसके चलते उत्तरी केरल के कुछ बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पानी जमा हो सकता है और बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं।

मुंबई समेत गोवा में भी बारिश की संभावना
अरब सागर में बन रहे सिस्टम के कारण मुंबई समेत कोंकण गोवा में भी बारिश होगी। लेकिन यहां मानसून पहुंचने में अभी वक्त लगेगा।

कुछ रोचक और कुछ सेलेब्स वाले वीडियो, यहां क्लिक करके पढ़ें...

इंसानों की तरह होंठ हिलाकर बात करते हैं ये चिम्पांजी

लॉकडाउन 5.0 के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन? क्या है सच

कुछ ऐसा होगा भविष्य का कॉफी शॉप

इस एक्टर ने सरेआम पत्नी को किया था Kiss

बहुत ही खतरनाक हो सकता है इस तरह का मास्क पहनना

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh