Weather report : दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, 3 फरवरी से बढ़ेगी ठिठुरन, जानिए मौसम का हाल

फरवरी के पहले हफ्ते तक सर्दी से पूरी तरह निजात मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों हल्की हिमपात हो सकती है.
 

नई दिल्ली : पहाड़ी इलाको के लगातार बर्फबारी (snowfall) हो रही है। इससे दिल्ली सहित सूमेच उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (cold) पड़ रही  है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों हल्की हिमपात हो सकती है। जिसकी चलते शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में तीन फरवरी के बाद तापमान नीचे आ सकता है, जिससे चलते ठंडक बढ़ सकती है.

2 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हो सकती है भारी बर्फबारी
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल, असम और अन्य  इलाको में बारिश हो सकती है। इसके अतिरिक्त 2 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इससे सर्दी फिर से जोर पकड़ेगी। वहीं मौसम विभाग ने 3 फरवरी को जम्मू, कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश में तीन फरवरी तक मिल सकती है राहत
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में तीन फरवरी  तक ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।  क्योंकि यूपी में दिन के समय में अच्छी धूप निकल रही है, जिस कारण शीत लहर की स्थिति कम होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार तीन फरवरी तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

 

इन राज्यों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभान ने बताया कि 2 फरवरी तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (WesternDisturbance) पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की उम्मीद है, जिसकी वजह से 2 से 4 फरवरी के बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, में बारिश हो सकती है. 

सिक्किम सहित कई राज्यों हो सकती है बारिश 
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 31 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड-मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु के पुदुचेरी,कराइकल और केरल के माहे के अलग-अलग क्षेत्र में हल्की बारिश और उसके बाद शुष्क मौसम की संभावना है।
 

यह भी पढ़ें- Weather report: फरवरी के पहले हफ्ते तक सर्दी से राहत के आसार नहीं, जानिए अगले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina