Weather Report: 5 फरवरी तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, कश्मीर, हिमाचल में बर्फबारी से भी सर्दी बनी रहेगी

मौसम विभाग(IMD) ने 5 फरवरी तक देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमालयीन क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। यानी फरवरी का पहला हफ्ता भी सर्दी से ठिठुरता रहेगा। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी में औसत तापमान में कमी आएगी।

नई दिल्ली. मौसम विभाग(IMD) ने 5 फरवरी तक देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमालयीन क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। यानी फरवरी का पहला हफ्ता भी सर्दी से ठिठुरता रहेगा। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी में औसत तापमान में कमी आएगी। उत्तरभारत के विभिन्न राज्यों को फरवरी शुरू होने पर भी सर्दी से राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग(IMD) ने दिल्ली सहित कई राज्यों में 3-4 फरवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले 2 दिनों में बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर और शिमला सहित कई इलाकों में आजकल में बारिश की संभावना है। चंडीगढ़ में भी आजकल में बारिश की चेतावनी दी गई है। उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक रह सकता है। यहां बादल छाए रहेंगे। (फोटो क्रेडिट-JKUT NEWS)

दिल्ली का मौसम: दिल्ली में अगले 2-3 दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। सुबह और शाम बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रहने की संभावना है।

Latest Videos

पंजाब-हरियाणा और यूपी: यहां सर्दी का असर बना रहेगा। आजकल में बारिश की संभावना है। यानी 4-5 फरवरी तक यहां बारिश का दौर बना रह सकता है। बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान. पंजाब-हरियाणा और यूपी के अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा बना रहेगा। इनमें से कुछ राज्यों में सर्दी बढ़ेगी।

हिमाचल प्रदेश: यहां 3 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) की सक्रियता की वजह से मौसम में बदलाव होगा। 2 से 5 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पांच फरवरी को मैदानी भागों में मौसम रहेगा। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 4 और 5 फरवरी को मौसम खराब रहेगा।

कश्मीर का हाल: कश्मीर में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। आज से अगले 3 दिनों तक यहां भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी है। जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों तक चलने वाला चिल्लई कलां 31 जनवरी को खत्म हुआ है। अब यहां 20 दिनों का चिल्लई खुर्द चल रहा है। फिर 10 दिनों का चिल्लई बच्चा का दौर शुरू होगा। इस दौरान बर्फबारी की संभावना होती है। न्यूनतम तापमान भी नीचे गिर जाता है। श्रीनगर मौसम विभाग के अनुसार 4 फरवरी तक यहां रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी होती रहेगी।

फरवरी के पहले हफ्ते तक सर्दी बनी रहेगी
पछुआ हवाओं का प्रवाह फरवरी में भी बने रहने के आसार हैं। इसकी वजह से फरवरी के पहले हफ्ते में भी सर्दी से निजात नहीं मिलेगी। यानी ज्यादातर राज्यों में सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि ध्रुवीय प्रशांत क्षेत्र में कमजोर ला नीना परिस्थितियां सक्रिय हैं। ये सर्दी की वजह हैं। पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि ला नीना परिस्थितियां उत्तरी गोलार्ध के वसंत के मौसम से कमजोर पड़ना शुरू होंगी, तब सर्दी से निजात मिलेगी।

यह भी पढ़ें
Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 3-4 दिनों तक फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
दिल्ली के अलावा मुंबई और बनारस में भी खराब हवा ने किया सांस लेना दूभर; दिखावा बन गए प्रदूषण रोकने के उपाय
Corona Virus: संक्रमण के खतरे से थोड़ी राहत, नए केस 1.61 लाख पर आए; पॉजिटिविटी रेट भी 9.26% हुई

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts