पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा शनिवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कोलकाता में स्थिति टीएमसी के दफ्तर में पार्टी ज्वॉइन की। पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले यशवंत सिन्हा ने ये फैसला लिया है। उन्होंने कोलकाता में स्थिति TMC के दफ्तर में पार्टी ज्वॉइन की।
कोलकाता. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा शनिवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कोलकाता में स्थिति टीएमसी के दफ्तर में पार्टी ज्वॉइन की। पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले यशवंत सिन्हा ने ये फैसला लिया है। उन्होंने कोलकाता में स्थिति TMC के दफ्तर में पार्टी ज्वॉइन की। वो अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे हैं। वो 2014 के बाद से ही मोदी सरकार के आलोचकों में से एक रहे हैं।
टीएमसी से जुड़ने के बाद करेंगे चुनाव प्रचार
ऐसे में इस बात की संभावना है कि वह टीएमसी से जुड़ने के बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे। कई बार वो आर्थिक मामलों को लेकर मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। 2014 से 2019 के दौरान उनके बेटे जयंत सिन्हा वित्त राज्यमंत्री थे, लेकिन उस दौरान भी उन्होंने कई बार पार्टी नेतृत्व की आलोचना की थी।
294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान कराया जाना है। पहले चरण में मतदान 27 मार्च को होगा। इसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे राउंड की वोटिंग होनी है। 6 अप्रैल को तीसरे राउंड की वोटिंग होगी। चौथे चरण की वोटिंग 10 अप्रैल को होनी है। 17 अप्रैल को 5वें चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में छठे राउंड की वोटिंग होगी। सातवें राउंड का मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा और फिर 2 मई को वोटों की गिनती होगी।
TMC में शामिल होते ही बिगड़े यशवंत सिन्हा के बोल
बीजेपी से TMC में शामिल होते ही यशवंत सिन्हा के बिगड़े बोल दिखे। उन्होंने कहा कि 'इसमें कोई शक नहीं है कि तृणमूल कांग्रेस बहुत बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी. बंगाल से पूरे देश में एक संदेश जाना चाहिए कि जो कुछ मोदी और शाह दिल्ली से चला रहे हैं, अब देश उसको बर्दाश्त नहीं करेगा.'
टीएमसी जारी कर चुकी है 291 उम्मीदवारों की लिस्ट
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट का सीएम ममता बनर्जी पहले ही जारी कर चुकी हैं। खुद सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। पिछले महीने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर टीएमसी अपने कैंडिडेट्स नहीं उतारेगी। टीएमसी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। इसके अलावा दलित समुदाय के 79 कैंडिडेट्स को मौका दिया गया है।