पेट्रोल पंपों पर मोदी के फोटो वाले होर्डिंग्स से TMC खफा, चुनाव आयोग ने दिए हटाने के निर्देश, CEO को नोटिस

पेट्रोल पंपों पर केंद्रीय योजनाओं के विज्ञापन वाली होर्डिंग्स में मोदी की फोटो देखकर तृणमूल कांग्रेस(TMC) की नाराजगी के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें 72 घंटे के अंदर हटाने के निर्देश दिए हैं। TMC ने इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। इस बीच वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मोदी के फोटो मामले भी टीएमसी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर चुनाव आयोग ने बंगाल के बंगाल के CEO को नोटिस भेजा है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2021 1:53 AM IST / Updated: Mar 04 2021, 10:09 AM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दलों में घमासान शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल में TMC और भाजपा के बीच जैसे युद्ध की स्थिति है। तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने पेट्रोल पंपों पर केंद्र सरकार की योजनाओं वाले होर्डिंग्स में इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर आपत्ति जताई है। तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। इसे आदर्श आचार संहित का उल्लंघन बताया था। लिहाजा अब उन्हें हटाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने सभी पेट्रोल पंपों को ये होर्डिंग्स 72 घंटे में हटाने का कहा है। इस बीच वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मोदी के फोटो मामले भी टीएमसी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर चुनाव आयोग ने बंगाल के बंगाल के CEO को नोटिस भेजा है।

यह भी जानें

Share this article
click me!