आरजी कर मेडिकल के बाद फिर दहला पं. बंगाल, अब 10 साल की बच्ची से दरिंदगी-मर्डर
पश्चिम बंगाल में एक और नाबालिग लड़की की हत्या से सज़ा हुआ माहौल, गुस्साई भीड़ ने पुलिस कैंप में की तोड़फोड़ और आगजनी। क्या पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद करेगी खुलासा?
Dheerendra Gopal | Published : Oct 5, 2024 8:15 AM IST / Updated: Oct 05 2024, 03:17 PM IST
West Bengal Crime: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि राज्य के दक्षिण 24 परगना जिला में एक लड़की को किडनैप कर हत्या कर दी गई। क्लास 4 में पढ़ने वाली 10 वर्षीय लड़की कोचिंग क्लास के लिए घर से निकली थी लेकिन उसे किडनैप कर लिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर इस बाबत कुछ कहने की बात कही है। बीजेपी ने दावा किया है कि लड़की के साथ रेप कर हत्या किया गया है।
उधर, इस हत्याकांड के बाद गुस्साई भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस कैंप में भी तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
बंगला पुलिस ने कहा कि नाबालिग लड़की शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना के महिषामारी में कोचिंग क्लास के लिए निकली थी। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंची तो परिवारीजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।
शनिवार को सुबह करीब साढ़े तीन बजे उसका शव एक खेत में मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे।
लड़की का शव मिलने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस कैंप में भी तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया।
लड़की के पिता ने कहा कि उसने उन्हें बताया था कि वह क्लास के बाद घर चली जाएगी। जब वह घर पहुंचे तो भी वह वापस नहीं आई थी। इसके बाद वह लोग पुलिस चौकी पहुंचे। चौकी पुलिस ने पास के थाने में भेज दिया।
पुलिस ने इस मामले में एक 19 वर्षीय युवक को अरेस्ट किया है। आरोपी का नाम मुस्तकिन सरदार है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट से ही तय होगा कि रेप हुआ है या नहीं।
9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर संग रेप और मर्डर के मामले में सीएम ममता बनर्जी की सरकार पहले से ही अलोचना का सामना कर रही।