Bengal election: अमित शाह के जीत के दावे पर बौखलाईं ममता बनर्जी, बोलीं- क्या आप EVM में घुसे हो

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दावा किया कि प बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि पहले चरण में भाजपा 30 में से 26 सीटें जीतेगी। वहीं, अमित शाह के इस दावे के बाद तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आग बबूला हो गईं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री कह रहे हैं कि भाजपा 26 सीटें जीतेगी, क्या वे ईवीएम में घुसे हैं। 
 

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दावा किया कि प बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि पहले चरण में भाजपा 30 में से 26 सीटें जीतेगी। वहीं, अमित शाह के इस दावे के बाद तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आग बबूला हो गईं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री कह रहे हैं कि भाजपा 26 सीटें जीतेगी, क्या वे ईवीएम में घुसे हैं। 

क्या कहा ममता ने?
ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्री कह रहे हैं कि वे पहले चरण में 30 में से 26 सीटें जीतेंगे। क्या आप ईवीएम में घुस चुके हो? आप ये क्यों नहीं कह देते कि भाजपा सभी 30 सीटें जीतेगी। 2 मई तक का इंतजार करो, टीएमसी जीतेगी। बाहरी लोग बंगाल की सत्ता हासिल नहीं कर सकते। 

Latest Videos

भाजपा लोगों को खरीदने की कोशिश कर रही- ममता
ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास बहुत पैसा है। वे लोगों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी जमीनें खींच रहे हैं। अडाणी उनके दोस्त हैं, इसलिए वे सबकुछ छीन लेंगे। इन बाहरी लोगों को खदेड़ दो, भाजपा को वैसे ही भगा दो जैसे सीपीआई को भगाया था। 

यह अमित शाह का माइंड गेम- टीएमसी सांसद
टीएमसी सांसद डरेक ओ ब्रायन ने कहा कि अमित शाह का पूर्वानुमान माइंड गेम है। टीएमसी ही चुनाव में जीतेगी। वे ऐसी भविष्यवाणियां सूखे चेहरे से कर रहे हैं। देखिए दिल्ली, झारखंड और छत्तीसगढ़ में क्या हुआ था। यह भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल्ली से टोनिक देने की कोशिश की है। लेकिन यह काम नहीं करेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?