Bengal election: अमित शाह के जीत के दावे पर बौखलाईं ममता बनर्जी, बोलीं- क्या आप EVM में घुसे हो

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दावा किया कि प बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि पहले चरण में भाजपा 30 में से 26 सीटें जीतेगी। वहीं, अमित शाह के इस दावे के बाद तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आग बबूला हो गईं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री कह रहे हैं कि भाजपा 26 सीटें जीतेगी, क्या वे ईवीएम में घुसे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2021 2:52 PM IST

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दावा किया कि प बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि पहले चरण में भाजपा 30 में से 26 सीटें जीतेगी। वहीं, अमित शाह के इस दावे के बाद तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आग बबूला हो गईं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री कह रहे हैं कि भाजपा 26 सीटें जीतेगी, क्या वे ईवीएम में घुसे हैं। 

क्या कहा ममता ने?
ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्री कह रहे हैं कि वे पहले चरण में 30 में से 26 सीटें जीतेंगे। क्या आप ईवीएम में घुस चुके हो? आप ये क्यों नहीं कह देते कि भाजपा सभी 30 सीटें जीतेगी। 2 मई तक का इंतजार करो, टीएमसी जीतेगी। बाहरी लोग बंगाल की सत्ता हासिल नहीं कर सकते। 

Latest Videos

भाजपा लोगों को खरीदने की कोशिश कर रही- ममता
ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास बहुत पैसा है। वे लोगों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी जमीनें खींच रहे हैं। अडाणी उनके दोस्त हैं, इसलिए वे सबकुछ छीन लेंगे। इन बाहरी लोगों को खदेड़ दो, भाजपा को वैसे ही भगा दो जैसे सीपीआई को भगाया था। 

यह अमित शाह का माइंड गेम- टीएमसी सांसद
टीएमसी सांसद डरेक ओ ब्रायन ने कहा कि अमित शाह का पूर्वानुमान माइंड गेम है। टीएमसी ही चुनाव में जीतेगी। वे ऐसी भविष्यवाणियां सूखे चेहरे से कर रहे हैं। देखिए दिल्ली, झारखंड और छत्तीसगढ़ में क्या हुआ था। यह भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल्ली से टोनिक देने की कोशिश की है। लेकिन यह काम नहीं करेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
कौन-कौन सी हैं वो 7 कंपनियां जिन्हें Ratan Tata ने जीरो से बना दिया हीरो