नंदीग्राम सीट: कभी यहीं से आंदोलन कर ममता ने बंगाल में जमीन तैयार की थी, सुवेंदु इसमें 'अधिकारी' थे

प बंगाल में विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है। शनिवार को भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इसमें प्रमुख नाम टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी का था। सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगे।

Prabhanjan bhadauriya | Published : Mar 6, 2021 3:21 PM IST / Updated: Mar 06 2021, 08:56 PM IST

कोलकाता. प बंगाल में विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है। शनिवार को भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इसमें प्रमुख नाम टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी का था। सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगे। वे 2016 में भी इसी सीट से जीतकर पहुंचे थे। लेकिन खास बात ये है कि ममता बनर्जी भी इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं, ऐसे में यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

दोनों नेताओं ने सीट को बताया खास

Latest Videos

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में 18 जनवरी को हुई रैली में कहा था कि अगर मैं नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ूं यह कैसा रहेगा। यह मेरे दिल के करीब है। मैं अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम का नहीं। आज में ऐलान कर रही हूं कि नंदीग्राम से चुनाव लड़ूंगी।

सुवेंदु अधिकारी ने इस ऐलान के अगले दिन कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम 50 हजार वोटों से हारेंगी या वे राजनीति छोड़ देंगे। दरअसल, सुवेंदु अधिकारी के परिवार का नंदीग्राम पर खासा प्रभाव माना जाता है। सुवेंदु ममता सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं। उन्हें टीएमसी में ममता के बाद प्रमुख नेताओं की लिस्ट में शामिल किया जाता था। 

सुवेंदु के दावे में कितना दम
पूर्वी मिदनापुर के अंतर्गत 16 विधानसीटें आती हैं। इसके अलावा पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा और पुरुलिया जिलों की करीब 5 दर्जन सीटों पर अधिकारी परिवार का प्रभाव माना जाता है। इतना ही नहीं नंदीग्राम आंदोलन में सुवेंदु के कौशल को देखते हुए ममता बनर्जी ने मिदनापुर, बांकुरा और पुरुलिया में तृणमूल के विस्तार का काम सौंपा था। 

क्या है सीट का गणित?
नंदीग्राम सीट की बात करें, तो यहां 70% हिंदू और 30% मुस्लिम वोटर हैं। यहां 2,13,000 वोटर में 1 लाख 51 हजार हिंदू वोटर हैं और 62 हजार मुस्लिम वोटर हैं। 2016 में इस सीट से सुवेंदु ने लेफ्ट के उम्मीदवार को मात दी थी।

नंदीग्राम आंदोलन से ममता ने बंगाल में जमीन तैयार की, सुवेंदु अहम भूमिका में थे
नंदीग्राम से 2016 में जीतने पर सुवेंदु को ममता सरकार में मंत्री बनाया गया था। सुवेंदु ने 2007 में नंदीग्राम आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। नंदीग्राम में इंडोनेशियाई रासायनिक कंपनी के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ एक आंदोलन हुआ था। इसका नेतृत्व ममता ने किया था। लेकिन इसके शिल्पी सुवेंदु ही थे। इस आंदोलन में खूनी हिंसा के दौरान कई लोगों को मौत भी हुई थी। इसके बाद लेफ्ट सरकार को झुकना पड़ा था। नंदीग्राम और हुगली के सिंगूर में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन ने ममता और तृणमूल कांग्रेस को बंगाल में जमीन तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी के बाद ममता यहां 34 साल से सत्ता में काबिज वाम मोर्चा को हटाने में सफल रही थीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया