पश्चिम बंगाल के हावड़ा में उपद्रवियों ने मंदिरों में की तोड़फोड़, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

Published : Feb 26, 2024, 05:04 PM ISTUpdated : Feb 26, 2024, 05:32 PM IST
Howrah Mandir vandalised video photo

सार

सोशल मीडिया पर मंदिरों में तोड़फोड़ के वीडियो की सत्यता की जिम्मेदारी एशियानेट न्यूज हिंदी नहीं लेता है। बताया जा रहा है कि हावड़ा क्षेत्र में मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। 

Howrah many temples vandalized: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कई मंदिरों में कथित तौर पर तोड़फोड़ की खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। हावड़ा के बांकरा इलाका में रविवार की रात में उपद्रवियों ने पांच मंदिरों में कथित तौर पर तोड़फोड़ की है। हालांकि, सोशल मीडिया पर मंदिरों में तोड़फोड़ के वीडियो की सत्यता की जिम्मेदारी एशियानेट न्यूज हिंदी नहीं लेता है। बताया जा रहा है कि हावड़ा क्षेत्र में मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने ट्वीटर पोस्ट में कहा कि हावड़ा के बांकड़ा में उपद्रवियों द्वारा पांच सनातनी मंदिरों में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय लोग विरोध करते हुए रेलवे को जाम किए हुए हैं। अधिकारी ने हावड़ा सिटी पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी और पश्चिम बंगाल के डीजीपी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग किए हैं।

 

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग