पड़ोसी के घर गई थी बीवी, गुस्से में शौहर ने कह दिया तीन तलाक; रिप्लाई में ससुरालवालों ने दी यह सजा

पश्चिम बंगाल में तीन तलाक कहने से नाराज महिला के परिजनों ने एक शख्स की सरेआम पिटाई कर दी। उसे चप्पलों की माला पहनाईं और लात-घूंसों से जमकर पीटा।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2021 8:18 AM IST / Updated: Jul 26 2021, 01:57 PM IST

दिनाजपुर. पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में अपनी बीवी को तीन तलाक (Teen Talaq) कहकर घर से निकालना एक शख्स के लिए भारी मुसीबत बनकर आया। ससुरालपक्ष ने उसे सरेआम पीट दिया। पहले उसके हाथ-पैर बांधे और चप्पलों की माला पहनाई, फिर सार्वजनिक तौर पर लात-घूंसे मारे। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पड़ोस में गई थी बीवी, लौटने पर गुस्सा हुआ शौहर
मामला रविवार को उत्तरी दिनाजपुर के गोआलपोखर ब्लॉक की गती ग्राम पंचायत के गांव चरघरिया में सामने आया है। पुलिस के अनुसार चरघरिया गांव की रहने वाली फिरौदा की शादी सिंधो गांव निवासी तौफीक आलम से हुई थी। तौफीक ड्राइवर है। जानकारी में सामने आया है कि दोनों के बीच निकाह के बाद से ही विवाद चल रहा था। लेकिन शनिवार को झगड़ा और बढ़ गया। शनिवार को फिरौदा पड़ोसी के घर चली गई थी। तौफीक जब घर पहुंचा, तो उसे न पाकर आगबबूला हो उठा। जब फिरौद घर लौटी, तो वो बिफर पड़ा। दोनों के बीच मारपीट हुई और फिर तौफीक ने फिरौद को तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।

ससुरालवालों ने समझाने की कोशिश की
मामल सुलझाने फिरौदा के परिजन आगे आए, लेकिन जब तौफीक अपनी बात पर अड़ा रहा, तो वे नाराज हो उठे। इसके बाद उन्होंने तौफीक की सरेआम पिटाई लगा दी। बता दें कि तीन तलाक कहने पर तीन साल की सजा और महिलाओं को गुजारा भत्ते का प्रावधान किया गया है। 

यह भी पढ़ें
पीड़िता ने बताया- मैं हिन्दू हूं और बंगाल चुनाव में बीजेपी के लिए काम किया इसलिए मेरा रेप हुआ, ट्वीट वायरल
बंदूक के साथ selfie खींच रही थी ये महिला; हंसी-मजाक में दब गया ट्रिगर, मगर सस्पेंस अभी बाकी है

 

Share this article
click me!