पश्चिम बंगाल: कंबल बांटने के दौरान मची भगदड़ में 3 की मौत, TMC ने शुभेंदु अधिकारी को बताया जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कंबल बांटने के दौरान मची भगदड़ में 3 की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टीएमसी ने घटना के लिए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को जिम्मेदार बताया है।
 

आसनसोल (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में दो महिलाएं और एक लड़की शामिल है। सत्ताधारी पार्टी टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) ने भगदड़ के लिए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को जिम्मेदार बताया है। 

आसनसोल सीपी एसके नीलकांतम ने कहा कि बिना पुलिस की अनुमति के कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। हम मामले की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। भगदड़ शुभेंदु अधिकारी के मंच से चले जाने के बाद मची। एक साथ सैकड़ों लोग मंच पर रखे कंबल लेने के लिए दौड़ पड़े थे, जिससे भगदड़ मच गई।

Latest Videos

टीएमसी ने शुभेंदु को बताया जिम्मेदार
आसनसोल के मेयर और टीएमसी नेता बिधान उपाध्याय ने दावा किया कि कार्यक्रम में लगभग 5,000 लोग मौजूद थे। टीएमसी के नेशनल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस घटना के लिए शुभेंदु अधिकारी जिम्मेदार हैं। दूसरी ओर शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि उनके जाते ही भीड़ कंट्रोल करने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को मौके से हटा लिया गया था, जिससे लोग बेकाबू हो गए। 

यह भी पढ़ें- TMC की महुआ को वित्त मंत्री ने दिया जवाब, हमारे हाथ में माचिस थी तो हमने उज्जवला-उजाला दिया, आपने घर जलाये

अभिषेक बनर्जी ने पहले के मौकों पर अधिकारी के बयान का भी जिक्र किया कि 12, 14 और 21 दिसंबर को बड़ी घटनाएं होंगी। उन्होंने ट्वीट किया कि शुभेंदु ने 12, 14 और 21 दिसंबर को धमाका करने का वादा किया था। 12 दिसंबर को ललन शेख सीबीआई हिरासत में मृत पाए गए। 14 दिसंबर को उनके द्वारा की गई अराजकता के कारण आसनसोल में 3 निर्दोष लोगों की जान चली गई।  क्या 21 दिसंबर के लिए कुछ और दुखद होने वाला है?"

यह भी पढ़ें- सीमा विवाद: गृह मंत्री ने महाराष्ट्र-कर्नाटक के CM के साथ की बैठक, SC के फैसले से पहले कोई राज्य न करेगा क्लेम

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा