क्या है Apple Arcade? जिसे दुनिया की पहली क्रॉस-प्लेटफॉर्म गेम सब्सक्रिप्शन सर्विस कहा जा रहा

 एपल ने मंगलवार को नए आईफोन के साथ एपल आर्केड की भी शुरूआत की। कंपनी का दावा है कि यह एपल की सबसे एक्सक्लूसिव गेमिंग सर्विस है। कंपनी ने इसे दुनिया की पहली क्रॉस-प्लेटफॉर्म गेम सब्सक्रिप्शन सर्विस बताया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2019 2:13 AM IST

नई दिल्ली. एपल ने मंगलवार को नए आईफोन के साथ एपल आर्केड की भी शुरूआत की। कंपनी का दावा है कि यह एपल की सबसे एक्सक्लूसिव गेमिंग सर्विस है। कंपनी ने इसे दुनिया की पहली क्रॉस-प्लेटफॉर्म गेम सब्सक्रिप्शन सर्विस बताया है। 

ग्राहक 4.99 डॉलर प्रति माह खर्च कर Apple Arcade की सेवा का लाभ ले सकते हैं। कंपनी ने इसे 150 देशों में एक महीने के फ्री ट्रॉयल के साथ लॉन्च किया है। एपल स्टोर में कंपनी ने अपडेट देते हुए इसकी शुरुआत की है। ये इसी महीने से शुरू हो जाएगी। 

Latest Videos

क्या है Apple Arcade? 
Apple Arcade एपल की एक्सक्लूसिव गेमिंग सर्विस है। इसमें ऐप स्टोर पर 3 लाख से ज्यादा गेम्स मौजूद हैं। यहां यूजर्स को 100 से ज्यादा नए गेम्स मिलेंगे। इसे मोबाइल और डेस्कटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये गेम्स किसी दूसरे सर्विस पर नहीं मिलेंगे। एपल के ऐप स्टोर पर आर्केड टैब मिलेगा, इससे गेम डाउनलोड कर सकते हैं या उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

मार्च में पेश किया गया था Apple Arcade
Arcade को पहली बार मार्च में पेश किया गया था। इसमें मॉन्युमेंट वैली, सिम सिटी जैसे वर्ल्ड क्लास गेम्स होंगे। इनमें रियल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। ये सब्सक्रिप्शन लेने के बाद मैकबुक , आईमैक और आईपैड पर एक्सक्लूसिव रहेंगे। सब्सक्रिप्शन कीमत 4.99 डॉलर प्रति महीने है। भारतीय यूजर्स को इसके लिए 360 रुपए चुकाने होंगे।

ये प्रोडक्ट भी किए लॉन्च
नई गेमिंग सर्विस एपल आर्केड के अलावा कंपनी ने तीन नए आईफोन, 5वीं सीरीज की एपल वॉच और 7वीं जनरेशन का 10.2 इंच का नया आईपैड भी लॉन्च किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम