पार्टियों पर ड्रोन से नजर तो कहीं पुलिसवालों की छुट्टियां कैंसिल...जानें नए साल में जश्न के लिए क्या गाइडलाइन

ब्रिटेन में मिला कोरोना का नया स्टेन भारत पहुंच चुका है। इस बीच नए साल के जश्न को लेकर सरकार और प्रशासन ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। जहां एक तरफ महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, वहीं ड्रोन के जरिए पार्टियों पर नजर रखने की तैयारी की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2020 10:43 AM IST / Updated: Dec 29 2020, 04:14 PM IST

नई दिल्ली. ब्रिटेन में मिला कोरोना का नया स्टेन भारत पहुंच चुका है। इस बीच नए साल के जश्न को लेकर सरकार और प्रशासन ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। जहां एक तरफ महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, वहीं ड्रोन के जरिए पार्टियों पर नजर रखने की तैयारी की गई है।

1- महाराष्ट्र 
महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने 22 दिसंबर और 5 जनवरी के बीच रात में सात घंटे का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। मुंबई में पुलिस ने नए साल की पार्टियों पर सख्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। नए साल के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी समय केवल 50 लोगों को चर्च के अंदर जाने की अनुमति दी जाए और यह कार्यक्रम रात 8 बजे से पहले आयोजित किया जाए।

Latest Videos

मुंबई में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। पूरे शहर में 45 हजार पुलिसकर्मियों की तैनात किया गया है। क्रूज और बोट पार्टीज पर नजर रखने के लिए मुंबई पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल करेगी। सड़कों पर एसआरपीएफ की भी तैनाती की जाएगी।

2- कर्नाटक 
कर्नाटक सरकार ने 30 दिसंबर और 2 जनवरी के बीच पब, क्लब और रेस्तरां पर नए साल की पार्टियों पर रोक लगाने का फैसला किया है। पहले से घोषित रात के कर्फ्यू को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक हटा लिया गया था, लेकिन भीड़ पर प्रतिबंध लगा रहेगा। हालांकि 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक बेंगलुरू में कुछ प्रतिबंध लागू रहेंगे।

3- तमिलनाडु 
तमिलनाडु में राज्य सरकार ने क्लबों, रिसॉर्ट्स, रेस्तरां और यहां तक ​​कि समुद्र तटों पर नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लागू रहेंगे। जबकि राज्य में रात का कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, लेकिन मरीना बीच नए साल की पूर्व संध्या पर जनता के लिए बंद रहेगा। 

4- राजस्थान
राजस्थान में 31 दिसंबर की रात 8 बजे से लेकर 1 जनवरी की सुबह 6 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू रहेगा। ये प्रतिबंध राजस्थान के सभी शहरों में एक लाख से अधिक आबादी वाले राज्यों में लागू रहेगा। राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर पटाखों और नए साल के जश्न के उपयोग पर प्रतिबंध लगाते हुए बाजारों को 7 बजे तक बंद करने को कहा है। 

5- उत्तराखंड 
देहरादून में जिला प्रशासन ने नए साल की पूर्व संध्या पर किसी भी जगह भीड़ के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। ये आदेश देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में पब, बार और रेस्तरां पर लागू होगा। अधिकारियों के अनुसार, जो नहीं मानेगा उसपर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और महामारी रोग अधिनियम के तहत कार्रवाई करेंगे।

6- उत्तर प्रदेश 
यूपी में गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नए साल के जश्न के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं। ये दिशानिर्देश नोएडा और जिले के अन्य हिस्सों पर लागू होंगे। नए साल की पार्टियों के आयोजकों को संबंधित डीसीपी को रिपोर्ट के लिए कहा है। समारोह की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाएगा।

7- पंजाब 
पंजाब में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कर्फ्यू पहले से ही लगा हुआ है और 1 जनवरी तक लागू रहेगा। पंजाब सरकार ने 11 दिसंबर को राज्य में इनडोर सभाओं में 100 लोगों और बाहरी सभाओं में 250 लोगों से जुड़े प्रतिबंध को लेकर दिशानिर्देश जारी किया था।

8- मणिपुर
मणिपुर में नवंबर के बाद से शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। राज्य सरकार ने पुष्टि की है कि यह नए साल की पूर्व संध्या और नए साल पर यह जारी रहेगा। 

9- हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के आठ जिले में 5 जनवरी तक रात के कर्फ्यू के तहत हैं। इनमें शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू शामिल हैं। 

10- ओडिशा 
ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर में अधिकारियों ने नए साल की पूर्व संध्या पर प्रतिबंध लगाए हैं। पब, होटल या रेस्तरां में किसी भी गैदरिंग की अनुमति नहीं होगी और अधिकारियों ने नागरिकों को अपने घरों के अंदर जश्न मनाने के लिए कहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh