"जब आप गायब थे तो किस-किस से मिले, कौन सा फोन नंबर इस्तेमाल किया..." चिदंबरम से पूछे गए ऐसे ही 20 सवाल

Published : Aug 23, 2019, 12:10 PM ISTUpdated : Aug 23, 2019, 12:15 PM IST
"जब आप गायब थे तो किस-किस से मिले, कौन सा फोन नंबर इस्तेमाल किया..." चिदंबरम से पूछे गए ऐसे ही 20 सवाल

सार

 हिरासत के दौरान चिदंबरम के घर से ही उनके लिए डिनर और कुछ कपड़े भी आए। सीबीआई ने चिदंबरम से विदेशी निवेश और आईएनएक्स मीडिया से जुड़े सवाल किए।

नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई कस्टडी में हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें सीबीआई हेडक्वाटर ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें देर रात तक जागना पड़ा, क्योंकि सीबीआई ने आधी रात के बाद पूछताछ शुरू की। हिरासत के दौरान चिदंबरम के घर से ही उनके लिए डिनर और कुछ कपड़े भी आए। सीबीआई ने चिदंबरम से विदेशी निवेश और आईएनएक्स मीडिया से जुड़े सवाल किए।

चिदंबरम से पूछे गए 20 सवाल
1. विदेशों में आपकी प्रॉपर्टी के आय के सोर्स क्या हैं?
2. ब्रिटेन, स्पेन और मलेशिया में संपत्ति खरीदने के लिए पैसा कहां से आया? 
3. बार्सिलोना टेनिस क्लब की खरीद के लिए पैसा कहां से आया? 
4. कार्ति को ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड से पैसा क्यों मिला?
5. आईएनएक्स सौदे के लिए आपको या कार्ति को रिश्वत के रूप में मिला पैसा कहां है? 
6. हमारे पास आपकी विदेशों में शेल कंपनियों के सबूत हैं। उस पर आप क्या कहेंगे? 
7. आपकी और कार्ति की कितनी शेल कंपनियां हैं? 
8. किन क्षेत्रों में ये शेल कंपनियां काम कर रही थीं? 
9. फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने INX मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में तीन मॉरीशस की कंपनियों द्वारा किए गए 305 करोड़ से अधिक के एफडीआई निवेश पर सवाल उठाए हैं, जिसका मालिकाना हक पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी का है। आप इस पर क्या बोलेंगे? 
10. क्या आपके बेटे ने एफआईपीबी के विभागों को प्रभावित किया? 
11. वित्त मंत्री के रूप में आपने अपने बेटे कार्ति को INX मीडिया सौदे में सभी विदेशी निवेश नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कैसे मंजूरी दे दी? 
12. आप उत्तर ब्लॉक में इंद्राणी मुखर्जी से क्यों मिले थे? 
13. क्या आपने इंद्राणी को कार्ति से संपर्क रखने के लिए कहा था? 
14. क्या आप पीटर मुखर्जी से भी मिले थे? 
15. आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी देने में आपके अलावा  उत्तर ब्लॉक के अन्य अधिकारी कौन हैं? 
16. नोटिस के बावजूद आप क्यों नहीं आए? 
17. दिल्ली उच्च न्यायालय ने कल (बुधवार) शाम तक अग्रिम जमानत याचिका को रद्द कर दिया था और इस दौरान आप किससे और कहां मिले थे? 
18. इस दौरान आपका मोबाइल फोन बंद था। आपने कौन सा नंबर इस्तेमाल किया? 
19. आपने अपने ड्राइवर और क्लर्क को कल (मंगलवार) सुप्रीम कोर्ट से वापस आते वक्त उन्हें रास्ते पर क्यों छोड़ दिया, अगर आपका इरादा गिरफ्तारी से बचने का नहीं था? 
20. सीबीआई के नोटिस के बाद भी आप क्यों नहीं आए?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला