2 Big News: पिछले महीने व्हाट्सअप ने ब्लॉक किए 74.5 लाख भारतीय अकाउंट, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की मंगतेर लिया इतना महंगा घर

व्हाट्सअप ने भारत में 74,52,500 अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई पिछले महीने की गई। वहीं दूसरी तरफ जेफ बेजोस की मंगेतर ने 6 लाख डॉलर का घर किराए पर लिया है।

 

WhatsApp Block Indian Account. सोशल मीडिया एप व्हाट्सअप ने पिछले महीने भारत के 74,52,500 अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। इसमें करीब 2,469, 700 अकाउंट्स को परमानेंट तरीके से बैन कर दिया गया है। दूसरी खबर यह है कि जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड ने 6 लाख डॉलर का महंगा घर किराए पर लिया है।

व्हाट्सअप ने की बड़ी कार्रवाई

Latest Videos

मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने अप्रैल में प्राप्त लगभग 5 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की है। आईटी नियमों के तहत कंपनी ने भारत से जुड़ी मासिक रिपोर्ट में कहा है कि व्हाट्सएप ने अप्रैल में 74,52,500 भारतीय अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। जिनमें से 2,469,700 अकाउंट्स को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। कंपनी को अप्रैल में यूजर्स से 4,377 शिकायतें मिलीं थीं जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। हालांकि इसने केवल 234 शिकायतों या कुल शिकायतों का लगभग 5 प्रतिशत पर ही कार्रवाई की है। 

व्हाट्सअप ने शिकायतों पर की कार्रवाई

व्हाट्सएप द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि उसे खातों पर प्रतिबंध लगाने के लिए 4,100 शिकायतें मिलीं। जिनमें से उसने केवल 223 खातों पर ही कार्रवाई की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हम प्राप्त सभी शिकायतों का जवाब देते हैं सिवाय उन मामलों को छोड़कर जहां शिकायत को डुप्लिकेट तरीके से शेयर किया जाता है। व्हाट्सएप की रिपोर्ट बताती है कि शिकायत अपील समिति (जीएसी) ने उसे दो आदेश जारी किए और कंपनी ने दोनों का पालन किया है। दरअसल, जीएसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा शिकायतों के समाधान से संतुष्ट नहीं होने वाले उपयोगकर्ताओं की शिकायतों पर कार्रवाई करता है।

जेफ बेजोस की मंगेतर ने $600,000 में किराए पर घर लिया

रिपोर्ट के अनुसार जेफ बेजोस की मंगेतर सांचेज ने अपनी पसंद के अनुसार संपत्ति को किराए पर लिया है। उन्होंने जो विला किराए पर लिया है वह करीब 3,500 वर्ग फुट का गेस्टहाउस है। जिसमें विशाल बैकग्राउंड, पूल, स्क्रीनिंग रूम और रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी है। टीएमजेड की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज ने अमेरिकी सैक्सोफोनिस्ट केनी जी के मालिबू हाउस को किराए पर लिया है। इसके लिए लगभग $600,000 (4.9 करोड़ रुपये) का भुगतान कर रहे हैं। बेजोस और सांचेजअपनी पसंद के अनुसार इसे सजा रहे हैं। 

कितनी बड़ी है अमेजन फाउंडर के मंगेतर की हवेली

यह हवेली जिसमें 3,500 वर्ग फुट का गेस्टहाउस, विशाल बैकग्राउंड, पूल, स्क्रीनिंग रूम और रिकॉर्डिंग स्टूडियो है। उसे सजाया जा रहा है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार ग्रेमी-विजेता संगीतकार ने ग्रेफॉक्स स्ट्रीट पर छह-बेडरूम, 5,400 वर्ग फुट केप कॉड-शैली का घर खरीदने के लिए 12.5 मिलियन डॉलर खर्च किए। वर्ष 2000 में केनी ने पड़ोस की संपत्ति खरीदी थी जो लगभग 1.06 एकड़ थी। इसमें 3,500 वर्ग फुट का रिट्रीट बनाया गया है।

यह भी पढ़ें

Digital Nagriks: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- 'मोदी सरकार का मिशन- हर प्लेटफार्म पर सुनी जा रहीं नागरिकों की शिकायतें'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?