
Obama praises Dr Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे। देश को आर्थिक उदारीकरण की राह पर ले जाकर मध्यमवर्ग की तरक्की का नया रास्ता बनाने वाले बेहतरीन अर्थशास्त्री डॉ.सिंह को याद कर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। चुप रहने और बेहद कम बोलने वाले पीएम रहे डॉ.मनमोहन सिंह ने केवल देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किए बल्कि कई बड़ी योजनाओं को लागू कर देश को तरक्की का राह भी दिखाया। भारत के सबसे पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री की तारीफ उनके सहयोगी ही नहीं दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्ष भी कर चुके हैं। अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तो यहां तक कहा था कि अगर दुनिया को मनमोहन सिंह जैसे 5 लोग भी मिल जाएं तो ग्लोब की तस्वीर बदल जाएगी।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने संस्मरण "ए प्रॉमिस्ड लैंड" में डॉ. सिंह के असाधारण नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें असाधारण बुद्धि वाला व्यक्ति बताया। ओबामा ने आर्थिक सुधार के प्रति डॉ. सिंह की प्रतिबद्धता, भारतीय लोगों की भलाई के प्रति उनके समर्पण और उनकी अटूट ईमानदारी की प्रशंसा की। ओबामा ने लिखा कि एक प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. सिंह ने लाखों लोगों को गरीबी से उबारने में कामयाबी हासिल की और उनके सिख धर्म के चिन्हों ने उन्हें पश्चिम की नज़रों में पवित्र बना दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. सिंह के कार्यकाल ने साबित कर दिया कि वे बुद्धिमान, विचारशील और ईमानदारी से ईमानदार थे। भारत के आर्थिक परिदृश्य पर डॉ. सिंह के प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने ऐसी नीतियां लागू कीं, जिनसे विकास को बढ़ावा मिला, गरीबी कम हुई और शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच बढ़ी। उनकी सरकार की पहलों, जैसे कि MNREGA और सूचना का अधिकार अधिनियम, ने देश पर स्थायी प्रभाव डाला है।
मनमोहन सिंह कैबिनेट में काम कर चुके कांग्रेस नेता पवन बंसल ने उनको याद करते हुए उनकी यादों को साझा किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा कि वित्त मंत्री के तौर पर डॉ.मनमोहन सिंह ने हमारी अर्थव्यवस्था को उस समय खोला और उदार बनाया जब हमारे पास 10-15 दिनों के लिए विदेशी मुद्रा थी। उन्होंने देश की तस्वीर बदल दी। उन्होंने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार दिया और खाद्य सुरक्षा अधिनियम भी लाया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आधार कार्ड के लिए काम शुरू किया था।
पवन बंसल ने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह ने सरकार द्वारा खरीदी गई जमीन के लिए किसानों को मुआवजा देने का कानून भी बनाया। कैबिनेट की बैठकों में वे आम सहमति बनाकर काम करते थे। वे कम बोलते थे लेकिन उनकी बातों में वजन होता था।
उन्होंने कहा कि वे 'कर्मयोगी और युगपुरुष' थे। मैंने उनके पहले कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री के तौर पर काम किया बाद में, मैंने उनके कैबिनेट में केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री के तौर पर काम किया। उन्होंने मुझे रेल मंत्री के तौर पर काम करने का मौका भी दिया। जब बराक ओबामा भारत आए थे तो उन्होंने कहा था कि अगर दुनिया में डॉ. मनमोहन सिंह जैसे पांच नेता भी हो जाएं तो दुनिया बदल जाएगी।
यह भी पढ़ें:
मुझे विश्वास है कि इतिहास मेरे प्रति अधिक दयालु होगा, मनमोहन सिंह की वो आखिरी PC
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.