जब पीएम मोदी ने संसद में कहानी सुनाते हुए कहा, प्रभु करदे बेड़ा पार!

पीएम मोदी ने कहा एक बार ट्रेन में कुछ लोग जा रहे थे। एक संत बोला कि देखो पटरी से कैसी आवाज आ रही है, निर्जीव पटरी भी कह रही है कि प्रभु करदे बेड़ा पार। तब दूसरा संत कहता है कि नहीं मुझे तो सुनाई दे रहा है प्रभु तेरी लीला अपार।

नई दिल्ली. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए सदन को कहानी भी सुनाई। जिसमें उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा कि मैं किसानों से बहुत कुछ सीखता हूं, किसान बड़ी गर्मी में खेत जोतकर तैयार रखता है, सही समय पर बीज बोता है, पिछले 10 मिनट से जो चल रहा है, वह मेरा खेत जोतने का काम चल रहा है, अब बराबर आपके दिमाग में जगह हो गई है, अब बराबर बीज डालूंगा। 

पीएम ने कहा, प्रभु तेरी लीला अपार

Latest Videos

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के एक बयान पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, एक बार ट्रेन में कुछ लोग जा रहे थे। एक संत बोला कि देखो पटरी से कैसी आवाज आ रही है, निर्जीव पटरी भी कह रही है कि प्रभु करदे बेड़ा पार। तब दूसरा संत कहता है कि नहीं मुझे तो सुनाई दे रहा है प्रभु तेरी लीला अपार। पास बैठे मौलवी ने कहा कि मुझे सुनाई दे रहा है कि अल्लाह तेरी रहमत। साथ बैठा पहलवान कहता है कि मुझे सुनाई दे रहा कि खा रबड़ी, कर कसरत। इस पर संसद में ठहाके लगने लगे। जिसके बाद पीएम मोदी ने कहानी का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि जैसी मन की रचना होती है वैसा ही सुनाई देता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts
LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP
Exclusive: गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में कर रहे ड्यूटी
Mahakumbh 2025 : ये झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग