क्या है वह केस, जिसे सुनने के लिए जज ने बीच में ही रोक दी निर्भया केस की सुनवाई, फिर दिया यह फैसला

निर्भया केस की सुनवाई के दौरान अपनी तीन माह की बेटी को अपने पास रखने का मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंची। जिस पर जजों की बेंच निर्भया केस की सुनवाई रोक कर दंपत्ति के केस की सुनवाई करते हुए बच्ची को मां के पास रखने का अधिकार दिया। पत्नी का आरोप है कि पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया और उसकी बच्ची को छिन लिया है। 

नई दिल्ली. सात साल पहले निर्भया के साथ हुई दरिंदगी के मामले में दोषियों को फांसी पर चढ़ाने की तमाम कोशिशे और कवायदें की जा रही है। एक ओर जहां कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ चारों दोषी बचने के लिए तमाम कानून दांव पेंच का प्रयोग कर रहे हैं। इन सब के बीच इसी मसले पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी, तभी एक व्यक्ति अपनी महज तीन महीने की बेटी को लेकर हाईकोर्ट पहुंचा। जब कोर्ट को इस नवजात बच्ची और पिता के आने के बारे में जानकारी मिली तो जजों ने निर्भया केस की सुनवाई बीच में रोकते हुए कहा कि वे एक शॉर्ट ब्रेक लेंगे और पहले इस मामले को सुनेंगे।

निर्भया की सुनवाई रोक, दंपत्ति के विवाद का किया निपटारा 

Latest Videos

जस्टिस मनमोहन ने महिला व उसके पति को बच्ची के साथ अपने चैंबर में आने को कहा। कोर्ट ने दोनों ही पक्षों के वकीलों को चैंबर आने से मना कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट ने बच्ची को उसकी मां के साथ भेज दिया और दोनों जजों ने फिर निर्भया मामले में दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई शुरू की। दरअसल, पति-पत्नी के झगड़े के चलते जयपुर में एक महिला ससुराल से मायके दिल्ली चली गई। मगर उसकी 3 महीने की दूध पीती बच्ची कथित तौर पर उससे अलग कर दी गई। बेटी के प्रति एक मां की ममता महिला को हाईकोर्ट तक ले आई।

तीन माह की बेटी को लौटाने की गुहार 

दिल्ली निवासी महिला ने वकील मलय के माध्यम से हाईकोर्ट में 11 जनवरी को हैबियस कार्पस याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि उसकी शादी एक साल पहले जयपुर के एक व्यवसायी से हुई थी। इस शादी से उसकी तीन माह की एक बच्ची है। शादी के बाद से ही उसका पति अक्सर उससे झगड़ा करता रहता है। 1 जनवरी को उसके पति ने उसकी पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। कहा- जज साहब मेरे पति ने मेरी 3 माह की दुधमुही बच्ची मुझसे छीन ली है, मुझे मेरे दिल का टुकड़ा वापस दिला दो। मैं अपनी बेटी के बिना नहीं रह सकती। मेरी दूध पीती बेटी को भी मां के दूध की जरूरत है। वह भी अपनी मां के बिना नहीं रह पाएगी।

खुद छोड़कर गई पत्नी

हाईकोर्ट सूत्रों के मुताबिक, जस्टिस मनमोहन व जस्टिस संगीता ढींगरा सहगल ने पहले पति से पूछा कि क्या मामला है। पति ने आरोप लगाया कि झगड़ा होने पर पत्नी खुद ही तीन महीने की दूध पीती बच्ची को घर पर छोड़कर चली गई थी। उसने न तो अपनी पत्नी को घर से निकाला और न ही उससे बच्ची छीनी है। जिस पर जज दोनों की बातें सुनी। 

जज ने दोनों को समझाया, 20 जनवरी को फिर होगी सुनवाई 

जजों ने पति-पत्नी को समझाते हुए कहा कि आपके झगड़े में इस बच्ची का क्या कसूर है? मां-बाप के झगड़े में मासूम को नहीं पीसना चाहिए। बच्ची इतनी छोटी है कि वह मां के दूध पर निर्भर है। आप दोनों को आपस में बातचीत कर इस विवाद को सुलझाना चाहिए। आपके झगड़े में बच्ची मां के दूध से महरूम हो गई है। आप दोनों में से कसूर किसी का भी हो, मगर ज्यादा प्रभावित बच्ची हो रही है। फिलहाल कोर्ट बच्ची को मां के सुपुर्द करने का आदेश जारी कर रही है। मगर साथ ही उसके पिता को भी अपनी बच्ची से मिलने का पूरा कानूनी अधिकार दे रही है। बच्ची का पिता, महिला के घर जाकर उससे मिलेगा। दोनों बातचीत कर विवाद को सुलझाने का प्रयास करें। उनके बीच के इस प्रयास से विवाद सुलझा या नहीं? ये अगली सुनवाई में 20 जनवरी को बताएं।

हाईकोर्ट ने की थी तल्ख टिप्पणी 

गौरतलब है कि हाईकोर्ट में जजों की बेंच निर्भया के दोषी मुकेश द्वारा दायर की गई डेथ वारंट रद्द करने की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जिसे हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है। कोर्ट में दिल्ली सरकार और जेल प्रशासन ने 22 जनवरी को दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने में असमर्थता जाहिर की। जिस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नियम बनाने वालों ने नियम बनाने के दौरान दिमाग नहीं लगाया। जिसके कारण यह सिस्टम कैंसर बन गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि इस पूरे सिस्टम का भरपूर फायदा दोषी उठा रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़