
Who is Bhola Shankar: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने सोमवार को बाबा सफीदों गैंग (Baba Safidon Gang) के कुख्यात हथियार सप्लायर भोला शंकर (Bhola Shankar) को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। 26 वर्षीय आरोपी भोला शंकर पर दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। बताया जा रहा कि वह दुबई (Dubai) भागने की फिराक में था।
पुलिस के अनुसार, भोला शंकर दिल्ली के वसंत कुंज (Vasant Kunj, Delhi) में हुई एक लूट समेत पांच मामलों में वांछित था। आरोपी बाबा सफीदों गैंग का मुख्य सदस्य और प्रमुख हथियार सप्लायर है। पुलिस के अनुसार, 14 फरवरी को सुबह 11:30 बजे दो बदमाशों ने दिल्ली के एक करेंसी एक्सचेंज (Currency Exchange) ऑफिस में घुसकर गन पॉइंट (Gunpoint) पर 7.5 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूट ली। बदमाश कार से फरार हो गए जिसमें तीसरा आरोपी बाहर इंतजार कर रहा था। इस घटना को लेकर PS वसंत कुंज नॉर्थ, दिल्ली में BNS और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत FIR दर्ज की गई थी।
क्राइम ब्रांच ने पहले ही दीपांशु (Dipanshu) और गौरव धनिया (Gaurav Dhania) को गिरफ्तार कर उनके पास से चार अवैध हथियार (Illegal Weapons) बरामद किए थे। लेकिन तीसरा आरोपी भोला शंकर फरार था। Technical Surveillance के आधार पर पुलिस ने उसकी लोकेशन मुंबई के अंधेरी ईस्ट (Andheri East, Mumbai) में ट्रेस की। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई के एक होटल के पास जाल बिछाया और भोला शंकर को गिरफ्तार कर लिया। उसे तुरंत दिल्ली लाया गया, जहां उसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
भोला शंकर पर हरियाणा (Haryana) में अवैध हथियार रखने और कार-जैकिंग (Car-Jacking) के चार मामले दर्ज हैं। जिंद (Jind) में 2 फरवरी 2024 को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे जमानत (Bail) मिलने के बाद वह दो मामलों में कोर्ट की सुनवाई में पेश नहीं हुआ जिसके चलते गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी किया गया।
भोला शंकर हरियाणा के जिंद जिले के मालन गांव (Haryana) का रहने वाला है। उसने 2019 में स्टूडेंट वीजा पर साइप्रस (Cyprus) गया था। लेकिन 2020 लॉकडाउन में वह वापस लौट आया। गांव लौटा तो उसकी मुलाकात मोंटी उर्फ बंटी उर्फ बाबा (Monti alias Bunty alias Baba) से हुई। मोंटी एक हत्या के केस में वांटेड था। हालांकि, कुछ ही समय बाद दोनों के बीच दोस्ती, दुश्मनी में बदल गई। आलम यह कि मोंटी ने अपने गुर्गों से भोला शंकर यादव के घर पर फायरिंग करायी। इस घटना के बाद भोला अवैध हथियार अपने पास रखना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे जरायम की दुनिया में मशगूल होने लगा। फरवरी 2024 में भोला को जिंद पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया। जेल में पहले से मोंटी भी बंद था। जेल में दोनों ने एक बार फिर समझौता किया। मिलकर 'बाबा गैंग' बना लिया। जमानत पर बाहर आने के बाद भोला का अपराध की दुनिया में कनेक्शन और बढ़ा। कथित तौर पर हथियारों का सप्लायर बन गया। उसने वियतनाम (Vietnam) और थाईलैंड (Thailand) की यात्रा की, बड़े गैंग्स से सांठगांठ किया। 23 दिसंबर 2024 को वह गुपचुप तरीके से भारत लौटा। गुरुग्राम (Gurugram, Haryana) के एक होटल में छिपा रहा।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के एक करेंसी एक्सचेंज सेंटर में लूट को अंजाम दिया और मुंबई जाकर छिप गया। वह मुंबई से दुबई भागने की कोशिश में था। लेकिन उसे होटल में ही पुलिस ने धर दबोचा।
यह भी पढ़ें:
भागलपुर में PM मोदी ने कहा: पहले की तरह हम किसानों को उनके हाल पर नहीं छोड़ते…