कांग्रेस के एक और राज्य में घमासान खुलकर आया सामने, जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष का इस्तीफा, बताया क्यों दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने इस्तीफा दे दिया है। सूबे में कांग्रेस संगठन में चल रही गुटबाजी को रोकने के लिए मीर ने यह कदम उठाया है। गुलाम अहमद मीर और गुलाब नबी आजाद गुट में काफी दिनों से गुटबाजी चल रहा है जिसका असर कांग्रेस संगठन पर पड़ रहा था। 

श्रीनगर। कांग्रेस (Congress) का राज्यों में मचा आंतरिक घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की कलह सामने आई है। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में घमासान के बीच जेकेपीसीसी (JKPCC) के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) ने बुधवार को प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। मीर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है।

अगले अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए दिया इस्तीफा

Latest Videos

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में मीर ने कहा है कि एक अनुशासित सैनिक के रूप में अपने उत्तराधिकारी के संबंध में उनके द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय उन्हें स्वीकार्य होगा। उन्होंने पत्र में कहा कि पार्टी की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं के अनुसार, मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) का अगला प्रमुख नियुक्त करने में सुविधा प्रदान करने के लिए अपना इस्तीफा दे दिया है।

जम्मू-कश्मीर में भी गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस लंबे समय से गुटबाजी से जूझ रही है, जिसका एक समूह वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के प्रति निष्ठा रखता है। विशेष रूप से, आजाद गुट के कई नेताओं ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर में नेतृत्व में बदलाव की अपनी मांग के समर्थन में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान मतभेदों को दूर करने के लिए जम्मू-कश्मीर में नेतृत्व के संपर्क में है। कांग्रेस सूबे में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां भी कर रही है। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव जल्द हो सकते हैं।

सात साल से अध्यक्ष हैं मीर, गुलाम नबी गुट से मतभेद

मीर को मार्च 2015 में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। पिछले सात वर्षों से अधिक समय से राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में सेवा कर रहे हैं। आजाद और मीर के बीच मतभेद रहे हैं और पूर्व का समर्थन करने वाले नेताओं ने बाद के खिलाफ शिकायत की है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मीर द्वारा इसे समाप्त करने के सभी प्रयासों के बावजूद गुटबाजी पार्टी को प्रभावित कर रही थी। आजाद समूह के पास मीर को हटाने के लिए एक सूत्री एजेंडा था।

यह भी पढ़ें:

J & K में प्रोजेक्ट को पास करने को 300 करोड़ का मिला था ऑफर, सत्यपाल मलिक के खुलासे पर CBI का 16 जगहों पर रेड

महाराष्ट्र को 2019 की बाढ़ में बचाने वाले इस IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट

स्टार्टअप रैंकिंग: गुजरात-कर्नाटक न्यू इन्वेस्टर्स के लिए टॉप च्वाइस, कम आबादी वाले इस राज्य ने किया सबसे कमाल

डायबिटीज, हाई BP, कोलेस्ट्रॉल सहित 84 दवाओं की रिटेल कीमतें तय, मनमानी नहीं कर सकेंगी फार्मा कंपनीज

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal