Actress Shahana Passes Away: कौन है हाईप्रोफाइल महिला शहाना जिनकी लाश घर की खिड़की पर लटकती मिली

Published : May 14, 2022, 02:38 PM ISTUpdated : May 14, 2022, 07:08 PM IST
Actress Shahana Passes Away: कौन है हाईप्रोफाइल महिला शहाना जिनकी लाश घर की खिड़की पर लटकती मिली

सार

मलयालम एक्ट्रेस और मॉडल शहाना (Actress Shahana Passes Away) की लाश 13 मई को उनके घर पर रहस्यमय हालत में मिली। पुलिस ने शक के आधार पर एक्ट्रेस के पति सज्जाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं एक्ट्रेस की मां का कहना है कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। 

Actress Shahana Found Dead: मलयालम एक्ट्रेस और मॉडल शहाना (Actress Shahana Passes Away) की लाश 13 मई को उनके घर की खिड़की की ग्रिल से लटकी मिली। पुलिस ने इस मामले में शहाना के पति सज्जाद को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि शहाना ने एक दिन पहले यानी गुरुवार 12 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था और इसके बाद उसी रात कोझिकोड में वो अपने घर में मृत पाई गईं। शहाना के परिजनों ने उनके पति सज्जाद पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप लगाए हैं। बता दें कि शहाना ने करीब डेढ़ साल पहले ही सज्जाद से शादी की थी। 

आखिर कौन हैं शहाना : 
शहाना (Shahana) पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद वो मलयालम के कुछ विज्ञापनों में भी नजर आईं। धीरे-धीरे शहाना को मलयामल टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला। शहाना सोशल मीडिया पर नहीं थीं लेकिन यूट्यूब पर उनके सीरियल के कई वीडियो मौजूद हैं। शहाना ने अभी तक एक भी फिल्म में काम नहीं किया है, लेकिन वो बड़े पर्दे पर काम करना चाहती थीं। 

सुसाइड नहीं, मेरी बेटी का मर्डर हुआ : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहाना (Shahana) की मां का कहना है कि उनकी बेटी कभी खुदकुशी नहीं कर सकती। उसका मर्डर किया गया है। हालांकि, अब तक पुलिस के हाथ ऐसा कोई सबूत नहीं लगा है, जिससे ये कहा जा सके कि शहाना की हत्या की गई है। शहाना की मां ने बताया कि उनकी बेटी हमेशा अपने पति सज्जाद को लेकर शिकायत करती थी। वो कहती थी कि उसका पति उसे छोटी-छोटी बात पर मारता-पीटता है। मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर सज्जाद ने उससे शादी की थी और बाद में उसके साथ मारपीट करता था। 

फिल्म के पैसों को लेकर हुआ था विवाद : 
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि शहाना (Shahana) जल्द ही किसी फिल्म में नजर आने वाली थीं। इस फिल्म के लिए मिले पैसों को लेकर उनका पति सज्जाद से झगड़ा भी हुआ था। यहां तक कि सज्जाद ने कहा था कि अगर उसने वो चेक नहीं दिया तो वो शहाना को जान से मार देगा। वहीं, सज्जाद का कहना है कि उसने जब शहाना को आखिरी बार देखा तो वो मृत थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहाना का पति सज्जाद पहले खाड़ी देश कतर में काम करता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसके पास कोई काम नहीं है। सज्जाद कुछ महीनों से शहाना के साथ केरल के कोझिकोड में किराए के मकान में रहता था। 
ये भी पढ़ें : 
मलयामल एक्टर विजय बाबू ने लाइव के दौरान की बड़ी गलती, पुलिस ने दर्ज किया एक और केस
एक बेटे के पिता हैं 46 साल के विजय बाबू, दुबई में काम करने वाली स्मिता से की है शादी

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच