Bangalore Stampede Case में गिरफ्तार होने वाले निकिल सोसले कौन हैं? अनुष्का के साथ दिख चुके हैं कई बार

Published : Jun 06, 2025, 03:26 PM IST
Bangalore Stampede Case में गिरफ्तार होने वाले निकिल सोसले कौन हैं? अनुष्का के साथ दिख चुके हैं कई बार

सार

आरसीबी की जीत के जश्न में हुए हादसे की जांच जारी है. कई लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इनमें अनुष्का-कोहली के करीबी निकिल भी शामिल हैं. आखिर कौन हैं ये निकिल सोसले?

आरसीबी (RCB) की जीत के जश्न में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और हादसे के लिए आरसीबी के मार्केटिंग हेड निकिल सोसले को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है. इसी के चलते पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग हेड निकिल सोसले को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई जाने की फिराक में रहे निकिल को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, इस आयोजन की योजना बनाने वाले तीन अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

कौन हैं निकिल सोसले? : लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, 18 अगस्त 1986 को जन्मे निकिल सोसले पिछले दो साल से आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड के तौर पर काम कर रहे हैं. सोसले असल में यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) यानी डियाजियो इंडिया में 13 साल से काम कर रहे हैं. यूएसएल, आरसीबी की मूल कंपनी है. जैसा कि आप जानते हैं, आरसीबी पहले विजय माल्या के मालिकाना हक में थी. माल्या के देश छोड़ने के बाद, यूएसएल ने आरसीबी की पूरी ज़िम्मेदारी संभाल ली. निकिल पहले बिज़नेस पार्टनरशिप हेड थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जेम्स कुक यूनिवर्सिटी से डबल मेजर की डिग्री ली है.

कोहली-अनुष्का से रिश्ता : निकिल सोसले ज़्यादातर आईपीएल मैचों में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नज़र आते रहे हैं. अनुष्का जिस भी मैच में आती हैं, निकिल वहाँ मौजूद होते हैं. वो उनके साथ साए की तरह रहते हैं. फाइनल मैच में भी निकिल अनुष्का के साथ थे और उनके साथ ही मैदान में भी आए थे. बताया जाता है कि निकिल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के काफी करीबी हैं. विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, साक्षी धोनी, युजवेंद्र चहल, दीपिका पल्लीकल, ट्रैविस हेड, ज़हीर खान, हेज़ल कीच (युवराज सिंह की पत्नी), फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना जैसे कई बड़े सितारे उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.

निकिल की गिरफ्तारी की वजह : आरसीबी के प्रचार और मार्केटिंग में निकिल की अहम भूमिका रही है. बताया जाता है कि आरसीबी की पहली आईपीएल जीत के बाद, बेंगलुरु में बस परेड का प्लान सबसे पहले निकिल ने ही बनाया था. सरकार और पुलिस की अनुमति के बिना ही निकिल ने बस परेड का ऐलान कर दिया था. उनकी पोस्ट को आरसीबी के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया था. परेड का होना मुमकिन नहीं था, यह पता चलने के बाद भी पोस्ट डिलीट नहीं की गई. साथ ही, यह भी कहा जा रहा है कि निकिल ने ही मुफ्त एंट्री का ऐलान किया था. डीएनए मैनेजमेंट ने निकिल के निर्देशों का पालन किया. माना जा रहा है कि यही इस गड़बड़ी की वजह है. निकिल के साथ डीएनए कंपनी के किरण, सुमंत और सुनील मैथ्यू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत