कौन है शहजाद भट्टी, जिसने दी लॉरेंस बिश्नोई के परिवार को खत्म करने की धमकी

Published : Nov 30, 2025, 11:40 PM IST
Shehzad Bhatti

सार

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी गैंग के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। भट्टी सिरसा और गुरदासपुर ग्रेनेड हमलों में शामिल है। भट्टी ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।

Who is Shahzad Bhatti: पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब रविवार 30 नवंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन आंतकियों को गिरफ्तार किया। इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद ही शहजाद भट्टी का नाम सामने आया है। बता दें कि भट्टी ने ही 25 नवंबर को गुरुदासपुर में हैंड ग्रेनेड फेंकने का दावा किया था, जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे तलाश रही है।

कहां से पकड़ाए भट्टी गैंग के आतंकी?

शहजाद भट्टी को पकड़ने के लिए चल रही कार्रवाई के दौरान ही पुलिस ने इस ग्रुप से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एमपी के दतिया से विकास प्रजापति, यूपी के बिजनौर से आरिस उर्फ आसिफ और पंजाब के फिरोजपुर से हरगुनप्रीत को पकड़ा है। ये तीनों सीधे शाहजाद भट्टी से कॉन्टैक्ट में थे। शहजाद भट्टी ने इन्हें सोशल मीडिया के जरिये अपने गैंग में भर्ती किया था। बाद में इन्हें हथियार भी दिए थे।

कौन है शहजाद भट्टी?

शहजाद भट्टी पाकिस्तान का कुख्यात गैंगस्टर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल वो दुबई में है और वहीं से अपना गैंग ऑपरेट करता है। भट्टी का कनेक्शन बलूचिस्तान के फारुख खोकर गैंग से भी जोड़ा जाता है। NCP लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी जीशान अख्तर को भारत से बाहर निकालने में शहजाद भट्टी ने ही मदद की थी। 2024 में ही शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती को जान से मारने की धमकी दी थी।

लॉरेंस बिश्नोई के भाई को दी जान से मारने की धमकी

कुछ दिनों पहले ही अमेरिका से भारत लाए गए लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को शहजाद भट्टी ने जान से मारने की धमकी दी थी। ये बात खुद अनमोल ने ही कबूली है। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में अनमोल बिश्नोई और उसके परिवार को खुलेआम हत्या की धमकी दी गई थी। यही वजह है कि अनमोल बिश्नोई ने मांग की थी कि पेशी में ले जाते समय उसे बुलेटप्रूफ कार और जैकेट मिलने चाहिए।

दिल्ली कार ब्लास्ट केस से कोई लेना-देना नहीं

दिल्ली पुलिस के ACP प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, हरियाणा के सिरसा में ग्रेनेड फेंकने में भी शहजाद भट्टी गैंग का ही हाथ था। हालांकि, भट्टी गैंग से गिरफ्तार तीनों आतंकियों का दिल्ली कार ब्लास्ट मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?
भारत में सबसे बड़ा फ़्लाइट ब्लैकआउट: क्यों फेल हुई इंडिगो? आखिर कब तक सुधरेंगे हालात?