जस्टिस उदय उमेश ललित होंगे नए CJI, 2जी जैसे बड़े मामलों की कर चुके हैं सुनवाई

भारत का नया चीफ जस्टिस कौन होगा? इसका इंतजार खत्म हो गया है। भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमण (cji nv ramana) ने इसके लिए जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश की है। रमण का कार्यकाल 26 अगस्‍त को समाप्‍त हो जाएगा। 

Amitabh Budholiya | Published : Aug 4, 2022 6:30 AM IST / Updated: Aug 04 2022, 12:02 PM IST

नई दिल्ली. भारत का नया चीफ जस्टिस कौन होगा? इसका इंतजार खत्म हो गया है। भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमण (cji nv ramana) ने इसके लिए जस्टिस उदय उमेश ललित (Justice Uday Umesh Lalit) के नाम की सिफारिश की है। बता दें कि रमण का कार्यकाल 26 अगस्‍त को समाप्‍त हो जाएगा। एसए बोबडे के बाद 24 अप्रैल 2021 को रमण देश के 48वें मुख्‍य न्‍यायाधीश बने थे। बुधवार को कानून और न्‍याय मंत्रालय की ओर से रमण से राय ली थी कि वे अपना उत्तराधिकारी किसे चुनना चाहेंगे? इस पर सीनियॉरिटी के हिसाब से जस्टिस उदय उमेश ललित का नाम आगे किया गया। 

आधिकारिक पत्र मिलने के बाद नाम की सिफारिश कर दी
बुधवार को सीजेआई के कार्यालय की ओर से कहा गया था-'आज भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश के सचिवालय को कानून और न्‍याय मंत्रालय की ओर से संपर्क किया गया। इसमें अनुरोध किया गया कि वह अपने उत्तराधिकारी का नाम सुझाएं।' यह पत्र मिलने के बाद रमण ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर यूयू ललित के नाम को आगे बढ़ा दिया। जस्टिस ललित 27 अगस्त को भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे।

Latest Videos

जानिए क्या है CJI चुने जाने की प्रक्रिया
मौजूदा मुख्‍य न्‍यायाधीश(CJI) सबसे सीनियर जज का नाम अपने उत्‍तराधिकारी के तौर पर आगे प्रमोट करते हैं। इस समय रमण के बाद उदय उमेश ललित सबसे सीनियर हैं। मैमोरंडम ऑफ प्रोसीजर (MoP) के तहत ही हायर जुडिशरी में जजों की नियुक्ति तय होती है। MoP के अनुसार अपना कार्यकाल पूरा करने वाला CJI कानून मंत्रालय से इस प्रक्रिया के संबंध में मिले लेटर के बाद अपना उत्तराधिकारी चुनने की सिफारिश करता है।

जानिए कौन हैं होने वाले CJI ललित
संभावित CJI जस्टिस ललित 9 नवंबर, 1957 को जन्मे। 1983 में उन्होंने वकालात शुरू की। दिसंबर, 1985 तक जस्टिस ललित ने बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस की। फिर वे दिल्ली आ गए। जस्टिस ललित को सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल, 2004 में एक सीनियर एडवोकेट के तौर पर नॉमिनेट किया था। जस्टिस ललित CBI के विशेष लोक अभियोजक के रूप में 2जी मामलों में सुनवाई कर चुके हैं। उन्हें 13 अगस्त 2014 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। । जस्टिस ललित का कार्यकाल केवल 74 दिनों का होगा। मुख्य न्यायाधीश के रूप में वह न्यायमूर्ति चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एसके कौल, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी को कॉलेजियम को लीड करेंगे। जस्टिस केएम जोसेफ 23 सितंबर को जस्टिस इंदिरा बनर्जी के रिटायरमेंट के साथ कॉलेजियम में प्रवेश करेंगे। जस्टिस ललित 8 नवंबर को रिटायर्ड होंगे और उसके बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
दुनिया के लिए बड़ा खतरा बने मुस्लिम चरमपंथी, एक्शन में ब्रिटेन, तेजी से बढ़ रही मुसलमानों की आबादी
भारतीय महिलाओं का दुनिया में दबदबा, UN में भारत की पहली एम्बेसडर बनीं रुचिरा कंबोज की कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल