मालदा में थिएटर मेला लगाने के लिए मिलने वाला सरकारी सहायता नहीं
पूजा समितियों के अलावा मालदा का एक थिएटर ग्रुप मालदा सोमो बेटा प्रयास ने भी जिले में थिएटर मेला आयोजित करने के लिए मिलने वाले अनुदान को लेने से इनकार कर दिया है। राज्य सरकार मेला लगाने के लिए पचास हजार रुपये देती है।