आखिर क्यों 25 मई को किया जा रहा भारत बंद का आह्वान, जानें कौन कर रहा मांग और कहां हो सकता है असर

25 मई को भारत बंद का आह्वान किया गया है। ये मांग ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) ने की है। इसमें बामसेफ के साथ बहुजन मुक्ति पार्टी (BMP) और बहुजन क्रांति मोर्चा भी शामिल हैं।  

Bharat Bandh 25 May 2022: ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) ने 25 मई यानी बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है। उत्तर प्रदेश में बहुजन मुक्ति पार्टी (BMP) के सहारनपुर जिलाध्यक्ष नीरज धीमान के मुताबिक, हमारे द्वारा भारत बंद की मांग करने की वजह केंद्र सरकार द्वारा अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से मना करना है। इसके अलावा भी हमारी कई डिमांड हैं, जिन पर सरकार बात नहीं कर रही है। यही वजह है कि हमने भारत बंद करने का फैसला किया है।

आखिर क्यों की गई भारत बंद की मांग : 
BMP अध्यक्ष नीरज धीमान के मुताबिक, चुनावों में ईवीएम से जुड़ी गड़बड़ियों के अलावा निजी क्षेत्रों में एससी-एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण को लागू न करने की वजह से हमने भारत बंद बुलाया है। इसके लिए बहुजन मुक्ति पार्टी और बामसेफ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके अलावा हमें बहुजन क्रांति मोर्चा का भी समर्थन मिल गया है। 

Latest Videos

क्या हैं वो 8 मांगे, जिनके लिए बुलाया भारत बंद : 
भारत बंद कराने को लेकर दलों की अलग-अलग डिमांड हैं। 
- केंद्र सरकार द्वारा जातिगत आधार पर अब तक ओबीसी जनगणना क्यों नहीं कराई गई।
- चुनाव में ईवीएम को लेकर गड़बड़ी करने की कई शिकायतें मिली हैं। ईवीएम का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।
- प्राइवेट सेक्टर्स में भी एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण लागू हो।
- एनआरसी/सीएए/एनपीआर के विरोध में आवाज उठाना।  
- पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल किया जाए।
- किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून बनाया जाए।
- लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर न किया जाए।
- पर्यावरण संरक्षण का बहाना बनाकर आदिवासी लोगों का विस्थापन न किया जाए।

कहां हो सकता है असर : 
25 मई को बुलाए गए भारत बंद का असर सार्वजनिक जनजीवन पर पड़ सकता है। इस दौरान दुकानें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से देश के अलग-अलग शहरों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि जो लोग भारत बंद से जुड़े इस अभियान में शामिल हो रहे हैं, उनसे सोशल मीडिया पर अपील की गई है कि वो 25 मई को अपनी दुकानें बंद रखें। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market