30 अप्रैल की जगह पीएम मोदी ने 3 मई तक क्यों बढ़ाया लॉकडाउन, इसके पीछे है ये अहम वजह

कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ा दिया है। यानी अब भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा। 

नई दिल्ली. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ा दिया है। यानी अब भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा। यहां तक की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी से चर्चा के बाद यही संकेत दिए थे। वहीं, कई राज्यों ने भी 30 अप्रैल तक ही इसे बढ़ाया था। लेकिन जब आज पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया, तो उन्होंने 3 मई का जिक्र किया। इसके बाद सभी लोग यह सोचने को मजबूर हो गए कि जब राज्य सरकारें 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में थीं तो पीएम मोदी ने 3 मई तक इसे क्यों बढ़ाने का फैसला किया?

लॉकडाउन 3 मई तक क्यों बढ़ाया गया। इसके पीछे एक वजह है जो अब सामने आ रही है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला इसलिए किया, क्यों कि 1 मई से 3 मई तक छुट्टियां हैं। इसलिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल की बजाय 3 मई तक किया गया।

Latest Videos

1 मई- मजदूर दिवस
2 मई- शनिवार
3 मई- रविवार
 
किन किन राज्यों ने पहले ही बढ़ाया लॉकडाउन
पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल ने पहले ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया था। लेकिन अब जब यह 3 मई तक हो गया है तो राज्य सरकारों को भी केंद्र का पालन करना पड़ेगा। 

ट्रेनें-उड़ानें 3 मई तक बंद
उधर, रेलवे मंत्रालय ने भी साफ कर दिया है कि 3 मई तक लॉकडाउन को देखते हुए सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस दौरान के सभी टिकटों के पैसे यात्रियों को अपने आप वापस मिल जाएंगे। वहीं, उड्डयन मंत्रालय ने भी उड़ानों के 3 मई तक बंद रहने का आदेश दिया है।

पीएम के संबोधन की बड़ी बातें
- 3 मई तक देश में लॉकडाउन रहेगा
- हॉटस्पॉट पर सतर्कता बरतेंगे
- नए क्षेत्र में कोरोना नहीं फैलने देंगे
- 20 अप्रैल तक सभी जगह नियम और सख्त किए जाएंगे
- हॉटस्पॉट नहीं बढ़े तो 20 अप्रैल के बाद छूट देंगे
- जिन राज्यों में हॉटस्पॉट बढ़े तो वहां तुरंत छूट वापस ले लेंगे
- किसानों-गरीबों को कम दिक्कत हो, इसपर सरकार काम कर रही
- बुधवार को नई गाइडलाइन जारी करेगी सरकार
- कोरोना से जंग में हम मजबूती से आगे बढ़ रहे
-  समय पर उठाए गए कदम से हमारी स्थिति बेहतर हुई

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport