सीएम पद की शपथ लेने के 10 मिनट बाद पत्नी अमृता ने फडणवीस को इस खास अंदाज में दी बधाई

महाराष्ट्र में एक बड़े उलटफेर के साथ सत्ता को लेकर 30 दिन से चल रहा सियासी ड्रामा शनिवार को खत्म हो गया। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 11:07 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में एक बड़े उलटफेर के साथ सत्ता को लेकर 30 दिन से चल रहा सियासी ड्रामा शनिवार को खत्म हो गया। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस सियासी घटना का किसी को अंदाजा तक नहीं था, क्योंकि एक दिन पहले तक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सीएम बनने की बात चल रही थी। 

देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह 8.05 पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके करीब 10 मिनट बाद उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। उन्होंने लिखा, तुमने कर दिखाया। 


पहले से कॉन्फिडेंस में थे फडणवीस 
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद से ही सियासी ड्रामा चल रहा था। मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना भाजपा से अलग हो गई। शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के मिलकर सरकार बनाने की कोशिश में लगी थी। हालांकि, भाजपा इस सियासी ड्रामा के बीच शांत नजर आ रही थी। इसके बाद भी देवेंद्र फडणवीस सरकार को लेकर काफी कॉन्फिडेंस में थे। वे कई बार यह साफ कर चुके थे कि सरकार भाजपा की ही बनेगी और वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। 

Share this article
click me!