सीएम पद की शपथ लेने के 10 मिनट बाद पत्नी अमृता ने फडणवीस को इस खास अंदाज में दी बधाई

Published : Nov 23, 2019, 04:37 PM IST
सीएम पद की शपथ लेने के 10 मिनट बाद पत्नी अमृता ने फडणवीस को इस खास अंदाज में दी बधाई

सार

महाराष्ट्र में एक बड़े उलटफेर के साथ सत्ता को लेकर 30 दिन से चल रहा सियासी ड्रामा शनिवार को खत्म हो गया। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

मुंबई. महाराष्ट्र में एक बड़े उलटफेर के साथ सत्ता को लेकर 30 दिन से चल रहा सियासी ड्रामा शनिवार को खत्म हो गया। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस सियासी घटना का किसी को अंदाजा तक नहीं था, क्योंकि एक दिन पहले तक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सीएम बनने की बात चल रही थी। 

देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह 8.05 पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके करीब 10 मिनट बाद उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। उन्होंने लिखा, तुमने कर दिखाया। 


पहले से कॉन्फिडेंस में थे फडणवीस 
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद से ही सियासी ड्रामा चल रहा था। मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना भाजपा से अलग हो गई। शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के मिलकर सरकार बनाने की कोशिश में लगी थी। हालांकि, भाजपा इस सियासी ड्रामा के बीच शांत नजर आ रही थी। इसके बाद भी देवेंद्र फडणवीस सरकार को लेकर काफी कॉन्फिडेंस में थे। वे कई बार यह साफ कर चुके थे कि सरकार भाजपा की ही बनेगी और वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। 

PREV

Recommended Stories

3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल
क्या है 'शांति' बिल? मोदी कैबिनेट के इस डिसीजन से क्या होगा बड़ा बदलाव?