
तलाक कई मर्दों के लिए गले की हड्डी बन गया है। इसकी वजह यह है कि तलाक का कारण चाहे कुछ भी हो, भले ही गलती पत्नी की हो, कोर्ट की तरफ से तय किया गया गुजारा भत्ता और मासिक भत्ता देना एक बड़ा सिरदर्द बन जाता है। कई मामलों में, पत्नी अच्छा कमा रही होती है, फिर भी कोर्ट पति को गुजारा भत्ता देने का आदेश दे देती है। वैसे, जो पत्नियां काम नहीं करतीं, बच्चों की परवरिश के लिए या पति के अत्याचार से तलाक लेने की नौबत आने पर पति को गुजारा भत्ता देने का कोर्ट का आदेश समझ में आता है। लेकिन महिलाओं के पक्ष में बने कानूनों का गलत इस्तेमाल होने के खिलाफ कई पुरुष संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध भी कर रहे हैं।
खैर, जो भी हो, लेकिन यहां एक मामले में एक शातिर पति ने, जैसे ही पत्नी ने तलाक की अर्जी दी, एक जबरदस्त प्लान बनाया। वह इसमें कामयाब भी हुआ और पत्नी को एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। इससे गुस्साई पत्नी ने तलाक के बाद कोर्ट परिसर में ही पति की जमकर धुनाई कर दी। लेकिन, पति अपने प्लान के कामयाब होने की खुशी में सब कुछ सहते हुए मुस्कुराता रहा। यह सब इस वीडियो में देखा जा सकता है।
इस वायरल वीडियो में, भीड़ के सामने एक महिला एक पुरुष पर बार-बार हमला करती दिख रही है। उसने थप्पड़ मारे, घूंसे मारे और बाल पकड़कर खींचा। लेकिन यह पूर्व पति अपने प्लान के कामयाब होने की खुशी में सब कुछ सहता रहा और मुस्कुराकर पत्नी को और भी गुस्सा दिलाता रहा।
आखिर उस पति का प्लान क्या था? जैसे ही पत्नी ने तलाक की अर्जी दी, उसे पता चल गया कि गुजारा भत्ता देना पड़ेगा। उसने सोचा कि अगर मेरे पास संपत्ति और पैसा होगा, तभी तो उसे देना पड़ेगा? अगर वो ही न हो तो? यह सोचकर उसने अपनी सारी संपत्ति और पैसा अपनी माँ के नाम कर दिया। कोर्ट में उसने कहा कि मेरे पास पत्नी को देने के लिए कुछ भी नहीं है। इस पर विचार करते हुए, कोर्ट ने तलाक दे दिया और पत्नी को खाली हाथ भेज दिया। इसी वजह से वह इतनी गुस्से में थी। अमीश नाम के एक व्यक्ति ने यह वीडियो शेयर किया है, देखिए..
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.