ना ब्रश करता है ना नहाता है पति, मुंह से आती है बदबू; परेशान पत्नी चाहती है तलाक

Published : Jan 10, 2020, 04:31 PM ISTUpdated : Jan 10, 2020, 04:32 PM IST
ना ब्रश करता है ना नहाता है पति, मुंह से आती है बदबू; परेशान पत्नी चाहती है तलाक

सार

यहां तलाक का एक अजीबोगरीब सामने आया है। पटना में एक महिला ने पति की आदतों के चलते तलाक की अर्जी लगाई है। पत्नी का कहना है कि उसका पति ना तो नहाता है, और ना ही ब्रश करता है।

पटना. यहां से तलाक का एक अजीबोगरीब सामने आया है। पटना में एक महिला ने पति की आदतों के चलते तलाक की अर्जी लगाई है। पत्नी का कहना है कि उसका पति ना तो नहाता है, और ना ही ब्रश करता है। पत्नी पति के मुंह से बदबू आने वाली बदबू से भी परेशान है। 

पटना के वैशाली जिले के देसरी स्थित नया गांव की रहने वाली सोनी देवी की शादी 2017 में मनीष राम से हुई थी। लेकिन गुरुवार को पति की गंदी आदतों के चलते पत्नी ने महिला आयोग में तलाक की अर्जी दी है। उधर, महिला आयोग ने रिश्ते को दोबारा मौका देने और पति को सुधरने के लिए कुछ महीनों की मोहलत दी है। 

समझाने के बाद भी नहीं सुधर रहा मनीष
सोना देवी ने बताया, वह शादी से पहले मनीष से नहीं मिली थी। नाहि उससे पहले उसकी बात हुई थी। पहली बार उसने अपने पति को शादी के मंडप पर ही देखा था। लेकिन शादी के बाद से ही वह पति की आदतों से परेशान रहने लगी। सोनी का कहना है कि अभी तक मनीष के साथ उसका पति पत्नी वाला रिश्ता भी नहीं है। अब वह इस रिश्ते से बाहर आना चाहती है। 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!