पति ने शेयर किया अपनी पत्नी का Shocking Video, ये जो इसके चेहरे पर खून है, मैंने ही मुंह तोड़ा है, वजह ये थी

मलयिंकीज़ू पुलिस ने बताया कि बुधवार को केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने और मारपीट का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 20, 2022 3:47 AM IST / Updated: Oct 20 2022, 09:21 AM IST

तिरुवनंतपुरम(Thiruvananthapuram). यहां के एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को इसलिए पीटा, क्योंकि वह उसकी इच्छा के खिलाफ एक सुपरमार्केट में काम करने जा रही थी। मलयिंकीज़ू पुलिस(Malayinkeezhu police) ने बताया कि बुधवार को केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने और मारपीट का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिलीप (27) ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। जानिए पूरा मामला...

पत्नी का काम करना पसंद नहीं था
वीडियो में दिलीप को अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई करते देखा गया था। वीडियो में दिलीप की पत्नी को यह कहते हुए सुनी गई-"मुझे कर्ज चुकाने के लिए नौकरी पर जाना है।" इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला का चेहरा खून से लथपथ था। दिलीप की पत्नी द्वारा दर्ज की गई शिकायत की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मलयंकीझू पुलिस ने हत्या के प्रयास और कई अन्य आरोपों के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

Latest Videos

अपनी युवा पत्नी को पकड़े हुए (जिसके चेहरे पर ताजा चोट के निशान थे) दिलीप वीडियो में ऐलान करते दिखा कि यह वही है, जिसे उसने पीटा है, उसका मुंह तोड़ा है। उसके चेहरे पर खून इसी पिटाई के कारण है। पत्नी तब कहती है कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि वो जॉब कर रही है। इस मारपीट के विचलित करने वाले दृश्य सोमवार (17 अक्टूबर) की रात को दिलीप द्वारा रिकॉर्ड किए गए थे। दिलीप स्वीकार करते दिखा कि वह नशे में था। 

वीडियो सामने आने के बाद और महिला की शिकायत पर पुलिस ने दिलीप के खिलाफ 498A (एक महिला के पति के रिश्तेदार या उसके साथ क्रूरता करने वाले रिश्तेदार), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 324 ( खतरनाक तरीकों या साधनों से स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 294B (किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या उसके पास कोई भी अश्लील गीत, शब्द सुनाना या या) और भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) में पकड़ा है।

वीडियो में रोती दिखी महिला
वीडियो में महिला बेकाबू होकर रोती हुई कहती है, "मैं कर्ज चुकाने के लिए काम पर जाती हूं। अगर दिलीप काम करेगा और पैसे देगा, तो मैं काम पर नहीं जाऊंगी। मैं घर बैठूंगी, बच्चों की देखभाल करूंगी।" इस पर दिलीप कहता है कि वह इस समय नशे में है, लेकिन वह जो कहता है वह "न्याम" (न्याय) है और इसे रिकॉर्ड किया गया है।

यह भी पढ़ें
ऑनर किलिंग का रौंगटे खड़े करने वाला केस, ऊंची जाति की प्रेमिका,दलित प्रेमी को मार लाशें मगरमच्छों को खिला दीं
केरल मानव बलि: बेड पर महिला की 'डमी' के साथ भी 'किलर' ने वही सबकुछ किया, फ्रिजर में रखा था 10 किलो मानव मांस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts