सत्ता में आने पर 50 रुपए में देंगे शराब की बोतल , आंध्र प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का वादा

आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष का एक विवादित बयान सामने आया है। इसमें वे प्रदेश में वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर राज्य के लोगों को 50 रुपए में शराब की बोतल देने का वादा कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2021 2:14 PM IST / Updated: Dec 29 2021, 07:47 PM IST

अमरावती। आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष का एक विवादित बयान सामने आया है। इसमें वे प्रदेश में वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर राज्य के लोगों को 50 रुपए में शराब की बोतल देने का वादा कर रहे हैं। पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सोमू वीरराजू ने यह घोषणा मंगलवार को की। उन्होंने मंगलवार को एक जनसभा में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई वाली वाई एस आर कांग्रेस सरकार और विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी की ओलाचना की। वारराजू ने कहा- प्रचुर संसाधन और लंबा समुद्र तट होने के बावजूद राजनीतिक शक्तियां राज्य का विकास करने में नाकाम रही हैं। 

जगन मोहन सरकार को घेरा 
उन्होंने इस मौके पर राज्य में शराब की कीमतों को लेकर जगन मोहन रेड्‌डी सरकार को घेरा। वीरराजू ने राज्य में शराब की मंहगी कीमतों का जिक्र करते हुए कहा-  मैं आपको बता रहा हूं कि राज्य में एक करोड़ लोग पीते (शराब) हैं। आप भाजपा को वोट दीजिए, हम आपको 75 रुपए में शराब देंगे। अगर अच्छा राजस्व रहा तो हम इसे महज 50 रुपए में देंगे (खराब शराब नहीं) यकीनन अच्छी वाली। उनके इस भाषण पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है।  

हर व्यक्ति औसतन 12 हजार की शराब पी रहा 
राज्य सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने लोगों से कहा कि एक माह में एक व्यक्ति औसतन 12,000 रुपए की शराब पीता है। जगन मोहन रेड्डी सरकार यह सारा धन इकट्ठा कर उन्हें एक योजना के नाम पर वापस दे रहे हैं। वीरराजू ने कहा कि भाजपा अमरावती को राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में जीत मिलने पर वह इसे तीन वर्ष में विकसित करेगी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें
Uttarakhand Election 2022 : क्या टल सकते हैं विधानसभा चुनाव, जानें हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से क्यों मांगा जवाब
भारत में जल्द आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रिसर्च ने किया अलर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt